Bharat Rasayan Share Price: दिग्गज एग्रोकेमिकल कंपनी भारत रसायन के शेयरों में आज खरीदारी का इतना जोरदार रुझान दिखा कि आज मार्केट में इसके खरीदार खड़े हैं लेकिन शेयर बेचने वाले नहीं मिल रहे हैं। अनुपम रसायन के शेयर 20 फीसदी उछलकर 12,808.85 रुपये के अपर सर्किट पर पहुंच गए। हालांकि अभी भी यह एक साल के हाई से यह 3 फीसदी से अधिक डाउनसाइड है। इसके शेयरों में यह तेजी चालू वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही के दमदार नतीजे के चलते है। जून 2024 तिमाही में इसका शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 515 फीसदी उछल गया
Bharat Rasayan Q1 Result की खास बातें
जून 2024 तिमाही में भारत रसायन का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 515 फीसदी उछलकर 7 करोड़ रुपये से 43 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इस दौरान कंपनी का ऑपरेशनल रेवेव्यू 18 फीसदी बढ़कर 282 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। ऑपरेटिंग प्रॉफिट की बात करें तो यह 5.5 करोड़ रुपये से बढ़कर 38.2 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। जून तिमाही में कंपनी का मार्जिन 13.5 फीसदी पर रहा। हालांकि इस दौरान कंपनी का खर्च भी 4.5 फीसदी उछलकर 251 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।
चार्ट पर कैसी है सेहत?
भारत रसायन के शेयर 13 मार्च 2023 को एक साल के निचले स्तर 8,351.05 रुपये पर थे। इस लेवल से 3 ही महीने में यह करीब 59 फीसदी उछलकर 14 जून 2024 को एक साल के हाई 13,262.40 रुपये पर पहुंच गया। हालांकि शेयरों की तेजी यहीं थम गई और इस हाई से फिलहाल यह 3 फीसदी से अधिक डाउनसाइड है। चार्ट पर बात करें तो यह न तो ओवरसोल्ड और न ही ओवरबॉट जोन में हैं। इसका RSI (रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स) 44.5 है। इसका एक साल का बीटा 0.7 है जो इसमें कम वोलेटिलिटी का संकेत है। इसका शेयर 5-, 10-, 20-, 50-, 100- और 200- दिनों के मूविंग एवरेज के ऊपर है।