सूर्या रोशनी लिमिटेड ने जून तिमाही का रिजल्ट जारी किया है. कंपनी का मुनाफा सालाना आधार पर 56% उछाल के साथ 92 करोड़ रुपए रहा. रेपेन्यू 1% के मामूली उछाल के साथ 1893 करोड़ रुपए रहा. कंपनी ने वित्त वर्ष 2023-24 के लिए प्रति शेयर 50% के डिविडेंड का भी ऐलान किया है. रिजल्ट के बाद शेयर रॉकेट हो गया. यह शेयर 12% उछाल के साथ 620 रुपए (Surya Roshni Share) के पार पहुंच गया है.
शेयर बाजार को भेजी सूचना में सूर्या रोशनी ने कहा कि जून तिमाही में उसका उसका रेवेन्यू 1893 करोड़ रुपए फ्लैट रहा. 36% उछाल के साथ EBITDA यानी ऑपरेटिंग प्रॉफिट 159 करोड़ रुपए है. एबिटा मार्जिन 8.37% रहा जो एक साल पहले 6.20% था. प्रॉफिट बिफोर टैक्स 52% उछाल के साथ 123 करोड़ रुपए और नेट प्रॉफिट 56% उछाल के साथ 92 करोड़ रुपए रहा.
Surya Roshni Dividend Details
कंपनी ने यह भी कहा कि इसके ऊपर कोई कर्ज नहीं है. कंपनी के पास 156 करोड़ रुपए का कैश रिजर्व है. कंपनी के बोर्ड ने वित्त वर्ष 2023-24 के लिए प्रति शेयर 2.5 रुपए के डिविडेंड का ऐलान किया है. 23 अगस्त को रिकॉर्ड डेट फिक्स किया गया है. 4 सितंबर को 51वें एनुअल जनरल मीटिंग का ऐलान किया गया है.