Uncategorized

बाजार बंद होने के बाद इस कंपनी को मिला ₹100 करोड़ का ऑर्डर, 2 साल में 330% रिटर्न, सोमवार को फोकस में रहेगा शेयर

 

Anup Engineering Share Price: बाजार बंद होने के इंस्ट्रियल प्रोडक्ट्स सेक्टर की कंपनी अनूप इंजीनियरिंग को बड़ी खुशखबरी मिली है. शेयर बाजार को दी जानकारी ने कंपनी ने बताया कि उसने दो ऑर्डर हासिल किया. इसकी वैल्यू 100 करोड़ रुपये से ज्यादा है. कंपनी का शेयर शुक्रवार (9 अगस्त) को 3.42 फीसदी बढ़कर 180.3.35 के स्तर पर बंद हुआ है. इसने शेयरधारकों को 2 साल में 330 फीसदी का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है.

Anup Engineering Order Details

अनूप इंजीनियरिंग (Anup Engineering) ने सामूहिक रूप से 100 करोड़ रुपये से ज्यादा के दो महत्वपूर्ण ऑर्डर हासिल किए हैं. एक्सचेंज फाइलिंग के अनुसार, कंपनी कॉम्पलेक्स मेटलुरगीज से बने प्रेशर वेसल के निर्माण और आपूर्ति के लिए जिम्मेदार होगी. ऑर्डर वैल्यू का लगभग 90% UAE में एक महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट के लिए एक प्रमुख यूरोपीय इंजीनियरिंग, खरीद और निर्माण (EPC), कॉन्ट्रैक्टर से मिलता है.

कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर और CEO रेजिनाल्डो डिसूजा ने कहा, ऐसी महत्वपूर्ण परियोजनाओं, ऐसे जटिल उपकरणों के लिए और आक्रामक समयसीमा पर प्रसिद्ध ईपीसी कंपनियों से बार-बार ऑर्डर जीतना हमारे ग्राहकों की सबसे जटिल जरूरतों को पूरा करने की हमारी क्षमता को दर्शाता है.

Anup Engineering Share History

Anup Engineering स्टॉक की परफॉर्मेंस देखें तो 3 महीने में शेयर 5 फीसदी गिरा है. हालांकि, बीते 6 महीने में यह 17 फीसदी, इस साल अब तक 34 फीसदी और पिछले एक साल में 70 फीसदी से ज्यादा उछला है. पिछले 2 वर्ष में शेयर 330 फीसदी चढ़ चुका है. स्टॉक का 52 वीक हाई 2,186.95 और लो 928 है. कंपनी का मार्केट कैप 3,591.19 करोड़ रुपये है.

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top