Indigo Paints Shares: पेंट कंपनी इंडिगो पेंट्स के लिए चालू वित्त वर्, 2024-25 की शुरुआत खास नहीं रही और जून तिमाही में इसका मुनाफा 16 फीसदी गिर गया। इसके बावजूद ब्रोकरेज का इस पर भरोसा बना हुआ है और इस पर दांव लगा रहे हैं। हालांकि ब्रोकरेज के इस भरोसे का शेयरों पर कुछ खास असर अभी तक दिख नहीं रहा है और यह 2 फीसदी टूट गया। BSE पर फिलहाल यह 1.08 फीसदी की गिरावट के साथ 1456.10 रुपये के भाव पर है। इससे पहले यह 2.02 फीसदी टूटकर 1445.25 रुपये के भाव (Indigo Paints Share Price) तक आ गया था।
Indigo Paints के लिए कैसी रही जून तिमाही?
इंडिगो पेंट्स पर ब्रोकरेज के रुझान से पहले देखते हैं कि जून तिमाही कैसी रही। पेंट कंपनी का कंसालिडेटेड नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 15.6 फीसदी गिरकर 26.2 करोड़ रुपये पर आ गया। इसके अलावा EBITDA भी सलाना आधार पर 3.5 फीसदी गिरकर 47.4 करोड़ रुपये पर आ गया। हालांकि इस दौरान कंपनी का ऑपरेशनल रेवेन्यू 7.8 फीसदी उछलकर 310.96 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।
ब्रोकरेजेज का क्या है रुझान?
घरेलू ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल के मुताबिक चुनौतियों के बावजूद इंडिगो पेंट्स ने पियर्स के मुकाबले ग्रोथ की दमदार रफ्तार बनाए रखी। कड़े कॉम्पटीशन के बावजूद इसकी रफ्तार बनी रही। पिछले छह महीने से पेंट इंडस्ट्री की ग्रोथ कमजोर बनी हुई है और अब वित्त वर्ष 2025 की दूसरी छमाही में इसके पलटने का इंतजार है। मोतीलाल ओसवाल ने 1700 रुपये के टारगेट प्राइस पर इसकी खरीदारी की रेटिंग को बरकरार रखा है। ब्रोकरेज का यह पॉजिटिव रुझान कंपनी के ग्रोथ आउटपरफॉरमेंस, Apple Chemie के साथ तालमेल, लगातार कैपिसिटी और डिस्ट्रीब्यूशन के विस्तार और पियर्स के मुकाबले आकर्षक वैल्यूशन के चलते है।
एक और ब्रोकरेज फर्म नुवामा इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज का कहना है कि प्राइस हाइक से जुड़े ऐलान पर नजर रहेगी। नए प्लांट्स के चलते हाई डेप्रिसिएशन, स्टॉफ पर अधिक खर्च और पेंट सेक्टर के लिए आमतौर पर कमजोर सितंबर तिमाही के चलते नुवामा ने वित्त वर्ष 2025 के इसके EPS के अनुमान में 5.6 फीसदी की कटौती कर दी है। हालांकि नुवामा ने इसकी खरीदारी की रेटिंग को बनाए रखा है और टारगेट प्राइस 1990 रुपये पर फिक्स किया है।
डिस्क्लेमर: stock market news पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को stock market news की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।