IREDA Share price: इरेडा के शेयरों में बुधवार को तेजी देखने को मिली है। कंपनी के शेयर 6 कारोबारी दिन की गिरावट के बाद आखिरकार उछाल दर्ज की गई। BSE में कंपनी के शेयर 5.11 प्रतिशत की तेजी के साथ 548.05 रुपये के लेवल पर बंद हुआ था। बता दें, बुधवार की तेजी से पहले इरेडा के शेयरों की कीमतों में 12 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली थी। वहीं, आज से पहले इरेडा के शेयर आल टाईम 310 रुपये से 25 प्रतिशत नीचे लुढ़क गए थे। इरेडा के शेयर 15 जुलाई को 310 रुपये के आल टाईम हाई पर थे।
क्या बोल रहे हैं एक्सपर्ट्स?
सीएनबीसी टीवी-18 की रिपोर्ट के अनुसार ब्रोकरेज फर्म आनंद राठी से जुड़े जिगर पटेल कहते हैं, “225 रुपये से 235 रुपये का जोन अब सपोर्ट जोन को दिखा रहा है। स्टॉक बुलिश ट्रेडलाइन पर है। ऐसे में सलाह है कि 230 रुपये पर खरीदारी की जा सकती है। टारगेट प्राइस 290 रुपये रखना होगा। स्टॉप लॉस 220 रुपये पर रखने की सलाह दी जाती है।”
ब्रोकरेज फर्म फिलिप कैपिटल का मानना है कि इरेडा के शेयरों में तेजी के पीछे की कोई फंडामेंटल वजह नहीं है। फर्म का यह बयान 15 जुलाई को आया था। जब इरेडा के शेयर 310 रुपये के उच्चतम स्तर पर थे। PhillipCapital ने इरेडा के शेयरों को बेचने की सलाह दी थी। साथ ही टारगेट प्राइस 310 रुपये की तुलना में घटाकर 130 रुपये कर दिया था। यानी 60 प्रतिशत की गिरावट की उम्मीद जताई थी।
इस ब्रोकरेज हाउस को है भरोसा
एक अन्य फर्म आईसीआईसीआई डायरेक्ट ने ‘बाय’ रेटिंग को बरकरार रखा है। आईसीआईसी डायरेक्ट ने 330 रुपये का टारगेट प्राइस सेट किया है। साथ ही उन्होंने ‘BUY’ रेटिंग दिया है। ब्रोकरेज फर्म को उम्मीद है कि फाइनेंशियल ईयर 2025 और 2026 में सीएजीआर 30 प्रतिशत रहेगा। बता दें, इस साल इरेडा ने अपने पोजीशनल निवेशकों को 137 प्रतिशत का रिटर्न दिया था। कंपनी ने जून तिमाही के नतीजों का भी ऐलान कर दिया है।
(यह निवेश की सलाह नहीं है। यहां प्रस्तुत एक्सपर्ट्स के विचार निजी हैं। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)