Markets

Global market : ग्लोबल मार्केट से अच्छे संकेत, गिफ्ट निफ्टी में 90 अंकों का उछाल, अमेरिकी बाजारों में 3 दिनों की गिरावट थमी

US market : आज भारतीय बाजारों के लिए ग्लोबल मार्केट से पॉजिटिव संकेत मिल रहे हैं। गिफ्ट निफ्टी में 90 अंकों का उछाल देखने को मिल रहा है। अमेरिकी बाजारों में भी 3 दिनों की गिरावट थमती दिखी है। कल S&P 500 और नैस्डैक फीसदी तक चढ़कर बंद हुए थे। हालांकि एशिया में निक्केई 0.5 फीसदी नीचे है। कल अमेरिकी बाजारों की 3 दिन की गिरावट पर लगाम लगने के बाद बाजार की क्लोजिंग बढ़त के साथ हुई थी।

इस बीच जेपी मॉर्गन ने कहा है कि कैरी ट्रेड में अनवाइंडिंग अब तक खत्म नहीं हुई है। ग्लोबल हेज फंडों ने चीन में अपनी पोजिशन बढ़ाई है। ग्लोबल हेज फंड्स को चीन में राहत पैकेज आने की उम्मीद है। गोल्डमैन सैक्स ने कहा कि हेज-फंड प्रबंधकों ने जुलाई में चीनी शेयरों में अपनी होल्डिंग बढ़ाई है।

एसएंडपी500 ने अमेरिकी बाजार में नुकसान से उबरते हुए 1 फीसदी की बढ़त के साथ क्लोजिंग की। हालांकि निवेशकों के भरोसे की कमी के कारण इसमें ऊपरी स्तरों से गिरावट आई। कल इंट्राडे में इसमें 2.3 फीसदी की तेजी आई थी। अधिकतर बिकवाली बाजार बंद होने के आसपास हुई। कारोबारी सत्र के अंत में डाओ जोन्स 294 अंक , एसएंडपी500 इंडेक्स 54 अंक, नैस्डैक 167 अंक और रसेल2के 25 अंकों की बढ़त लेकर बंद हुआ। बाजार में कोई ट्रिगर नहीं था। ओवरसोल्ड ट्रैजेक्टरी की वजह से केवल उछाल आया था।

अमेरिका की बॉन्ड यील्ड

अमेरिका में 30 साल की बॉन्ड यील्ड 4.19 फीसदी पर, 10 साल की बॉन्ड यील्ड 3.89 फीसदी पर, 5 साल की बॉन्ड यील्ड 3.73 फीसदी पर और 2 साल की बॉन्ड यील्ड 3.98 फीसदी पर दिख रही है।

एशियाई बाजार

आज एशियाई बाजारों में चौतरफा तेजी देखने को मिल रहा है। गिफ्ट निफ्टी करीब 263.50 अंकों की तेजी के साथ 24,308 के स्तर पर नजर आ रहा है। वहीं, निक्केई 789.15 अंक यानी करीब 2.23 फीसदी की बढ़त के साथ 35,464.61 के आसपास दिख रहा है। स्ट्रेट टाइम्स 37 अंक यानी 1.16 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है। वहीं, ताइवान का बाजार 730.89 अंक यानी 3.57 फीसदी की तेजी के साथ 21,195 के स्तर पर नजर आ रहा है। जबकि हांग कांग का हैंग सेंग 207.51 अंक यानी 1.23 फीसदी की बढ़त के साथ 16,838.10 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। कोस्पी में भी 2.70 फीसदी की तेजी दिख रही है। शंघाई कम्पोजिट भी 0.36 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top