Aia Engineering Ltd Share Price: एआईए इंजीनियरिंग लिमिटेड ने बुधवार को बड़ा ऐलान किया है। कंपनी ने बायबैक और डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट घोषित कर दिया है। शेयर बाजारों को दी जानकारी में कंपनी ने कहा है कि वो 10 लाख शेयर 5000 रुपये पर खरीदने जा रहे हैं। आइए डीटेल्स में जानते हैं इस स्टॉक के विषय में –
बायबैक के लिए रिकॉर्ड डेट कब है?
कंपनी ने बुधवार को शेयर बाजारों को दी जानकारी में कहा है कि 10 लाख शेयरों का बायबैक 5000 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से किया जाएगा। इस बायबैक के लिए कंपनी ने 20 अगस्त 2024, दिन मंगलवार की तारीख को रिकॉर्ड डेट तय किया है।
एक शेयर पर 16 रुपये का डिविडेंड भी दे रही है कंपनी
कंपनी ने शेयर बाजारों को दी जानकारी में कहा है कि 2 रुपये के फेस वैल्यू वाले एक शेयर पर 800 प्रतिशत का डिविडेंड दिया जाएगा। यानी हर एक शेयर पर 16 रुपये का डिविडेंड मिलेगा। कंपनी ने इसके लिए भी रिकॉर्ड डेट बदलकर 20 अगस्त ही कर दिया है। बता दें, पहले कंपनी ने डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट सितंबर में तय किया था।
कंपनी आखिरी बार सितंबर 2023 में एक्स-डिविडेंड स्टॉक के तौर पर ट्रेड की थी। तब कंपनी ने एक शेयर पर 16 रुपये का डिविडेंड दिया था। इससे पहले 2022 में कंपनी की तरफ से हर एक शेयर पर 9 रुपये का डिविडेंड दिया गया था।
शेयर बाजार में कैसा है इस स्टॉक का प्रदर्शन
बीएसई में आज कंपनी के शेयर मामूली तेजी के साथ दोपहर 1.10 मिनट पर 4462.80 पर ट्रेड कर रहे थे। पिछले एक साल के दौरान कंपनी के शेयरों की कीमतों में 30.50 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। वहीं, एक महीने में स्टॉक का भाव 4.5 प्रतिशत चढ़ा है। बता दें, कंपनी का 52 वीक हाई 4,727 रुपये और 52 वीक लो लेवल 3,344.70 रुपये है।