Uncategorized

पहली तिमाही में गोदरेज कंज्यूमर को ₹451 करोड़ का मुनाफा: सालाना आधार पर 41% बढ़ा, रेवेन्यू 3.40% कम हुआ; इस साल 30% चढ़ा शेयर

 

गोदरेज ग्रुप की FMCG कंपनी गोदरेज कंज्यूमर का वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही में कॉन्सोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 451 करोड़ रुपए रहा है। सालाना आधार पर इसमें 41% की बढ़ोतरी हुई है। एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी को 319 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ था।

 

अप्रैल-जून तिमाही मे कमाई (रेवेन्यू) की बात करें तो, यह टोटल 3,332 करोड़ रुपए रही। सालाना आधार पर इसमें 3.40% की कमी आई है। वित्त वर्ष 2023-24 की पहली तिमाही में कंपनी ने 3,449 करोड़ रुपए की कमाई की थी।

FY25 की पहली तिमाही में गोदरेज कंज्यूमर का मुनाफा % बढ़ा

सालाना आधार पर

गोदरेज कंज्यूमर FY25 (अप्रैल-जून) FY24 (अप्रैल-जून) चेंज (%)
ऑपरेशनल रेवेन्यू ₹3,332 ₹3,449 -3.40%
अदर इनकम ₹77 ₹69 11.57%
टोटल इनकम ₹3,409 ₹3,518 -3.11%
टोटल खर्च ₹2744 ₹2,956 -7.17%
नेट प्रॉफिट ₹451 ₹319 41.36%

नोट – आंकड़े करोड़ रुपए में…

तिमाही आधार पर

गोदरेज कंज्यूमर FY25 (अप्रैल-जून) FY24 (जनवरी-मार्च) चेंज (%)
ऑपरेशनल रेवेन्यू ₹3,332 ₹3,386 -1.60%
अदर इनकम ₹77 ₹64 20.78%​​​​​​​
टोटल इनकम ₹3,409 ₹3,449 -1.18%​​​​​​​
टोटल खर्च ₹2744 ₹2,758 -0.50%​​​​​​​
नेट प्रॉफिट (लॉस) ₹451 (₹1,893) ***​​​​​​​

नोट – आंकड़े करोड़ रुपए में…

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top