Paramount Communications Share: 100 रुपये से कम की कीमत वाले स्टॉक पैरामाउंट कम्युनिकेशन्स के शेयरों की कीमतों में आज करीब 12 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। बीएसई में एक वक्त पर कंपनी के शेयरों का भाव 81.54 रुपये के लेवल पर पहुंच गया था। बता दें, इस कंपनी के पास 450 करोड़ रुपये से अधिक का काम है।
मंगलवार की क्लोजिंग की तुलना में बुधवार को कंपनी के शेयर 77 रुपये पर खुले। इस स्टॉक का इंट्रा-डे हाई 11.89 प्रतिशत की तेजी के साथ 81.54 रुपये है। हालांकि, इस ऊंचाई पर पहुंचने के बाद कंपनी के शेयरों में नरमी भी देखने को मिली है। बता दें, पैरामाउंट कम्युनिकेशन्स का 52 वीक हाई 116.70 रुपये और 52 वीक लो लेवल 47 रुपये प्रति शेयर है।
कंपनी के तिमाही नतीजे कितने मजबूत?
पिछले वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में कंपनी की सेल्स में सालाना आधार पर 56.30 प्रतिशत का इजाफा देखने को मिला था। जनवरी से मार्च 2024 के दौरान कंपनी का प्रॉफिट 113.70 करोड़ रुपये रहा था। एक साल पहले इसी तिमाही में कंपनी को 29.49 करोड़ रुपये का प्रॉफिट हुआ थ
कंपनी के ग्राहकों की लम्बी लिस्ट
पैरमाउंट कम्युनिकेशन्स लिमिटेड केबल्स और वायर्स का प्रोडक्शन करती है। इसमें पावर केबल्स, टेलीकॉम केबल्स, रेलवे केबल्स और स्पेसलाइज्ड केबल्स शामिल है। पैरामाउंट केबल्स के क्लाइंट में SAIL, भारत हैवी इलेक्ट्रिकल लिमिटेड, पावर ग्रिड कॉरपोरेशन, बीएसएनएल, टाटा स्टील, इंडियन रेलवे आदि है।
कंपनी के पास 495 करोड़ रुपये का काम है। हालांकि, कंपनी के ऊपर 86.25 करोड़ रुपये का लोन है। कंपनी को उम्मीद है कि चालू वित्त वर्ष में वो इसका भुगतान कर देगी। बता दें, बीएसई में कंपनी के शेयर 116.70 रुपये और 52 वीक लो लेवल 47 रुपये प्रति शेयर है।