सोलर एनर्जी बिजनेस से जुड़ी एक छोटी कंपनी ओरियाना पावर के शेयरों ने एक साल में छप्परफाड़ रिटर्न दिया है। ओरियाना पावर (Oriana Power) के शेयर पिछले एक साल में 118 रुपये से बढ़कर 2000 रुपये के पार पहुंच गए हैं। रिन्यूएबल एनर्जी कंपनी ने अब एक बड़ा ऐलान किया है। ओरियाना पावर ने कहा है कि वह ऐल्कलाइन इलेक्ट्रोलाइजर्स और बैलेंस ऑफ प्लांट (BOP) मॉड्यूल्स की मैन्युफैक्चरिंग के लिए गीगावॉट-स्केल फैक्ट्री बनाएगी।
2 चरणों में खुलेगी फैक्ट्री, 2026 तक हो जाएगी चालू
ओरियाना पावर की यह गीगा फैक्ट्री 2 चरणों में खुलेगी। इलेक्ट्रोलाइजर प्रॉडक्शन के लिए सालाना 500 मेगावॉट (MW) कैपेसिटी का पहला चरण साल 2026 में ऑपरेशनल हो जाएगा। यह फैक्ट्री अमेरिका की कंपनी स्प्लिटवाटर्स की पार्टनरशिप में बनेगी। स्प्लिटवाटर्स, ऐल्कलाइन इलेक्ट्रोलाइजर्स और BOP इक्विपमेंट उपलब्ध कराती है। हालांकि, कंपनी ने इस नए वेंचर्स के लिए इनवेस्टमेंट डीटेल्स का खुलासा नहीं किया है। ओरियाना पावर ने कहा है कि वह स्प्लिटवाटर्स की पार्टनरशिप में यूके और यूरोप में ग्रीन हाइड्रोजन और ई-फ्यूल प्रोजेक्ट्स लगाने पर भी काम कर रही है।
118 रुपये से 2000 रुपये के पार पहुंचे शेयर
ओरियाना पावर (Oriana Power) के शेयरों में पिछले एक साल में तूफानी तेजी आई है। कंपनी के शेयर बुधवार को 5 पर्सेंट की तेजी के साथ 2030.90 रुपये पर पहुंच गए हैं। ओरियाना पावर का आईपीओ 1 अगस्त 2023 को खुला था और यह 3 अगस्त तक ओपन रहा। आईपीओ में कंपनी के शेयर का दाम 118 रुपये था। ओरियाना पावर के शेयर 11 अगस्त 2023 को 302 रुपये पर लिस्ट हुए हैं। 118 रुपये के इश्यू प्राइस के मुकाबले ओरियाना पावर के शेयर 1550 पर्सेंट से ज्यादा चढ़ गए हैं।
176 गुना से ज्यादा सब्सक्राइब हुआ था कंपनी का आईपीओ
ओरियाना पावर का आईपीओ टोटल 176.58 गुना सब्सक्राइब हुआ था। कंपनी के आईपीओ में रिटेल इनवेस्टर्स का कोटा 204.04 गुना सब्सक्राइब हुआ था। वहीं, नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) कैटेगरी में 251.74 गुना दांव लगा था। जबकि क्वॉलीफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) का कोटा 72.16 गुना सब्सक्राइब हुआ था।