Uncategorized

इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए चार्जर बनाती है कंपनी, शेयर खरीदने की मची लूट, ₹132 पर आया भाव, इस ऑर्डर का असर

 

Servoteach Industries Ltd: ईवी चार्जर बनाने वाली प्रमुख कंपनी सर्वोटेक पावर सिस्टम्स के शेयर आज बुधवार को फोकस में हैं। कंपनी के शेयर आज 10% से अधिक चढ़ गए और 132.34 रुपये के ऑल-टाइम हाई पर पहुंच गए। शेयरों में इस तेजी के पीछे एक बड़ा ऑर्डर है। दरअसल, सर्वोटेक पावर सिस्टम्स को सोलर एनर्जी स्टोरेज तथा ग्रिड से जुड़ी सिस्टम्स की स्थापना के लिए करीब 10.20 करोड़ रुपये का 1.2 मेगावाट का वर्क ऑर्डर मिला है। यह ऑर्डर उत्तर प्रदेश से मिला है।

कंपनी ने क्या कहा?

कंपनी बयान के अनुसार, यह ठेका उत्तर प्रदेश के ग्रामीण विकास विभाग तथा उत्तर प्रदेश न्यू एवं रिन्यूएबल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी (यूपीएनईडीए) से मिला है। सर्वोटेक पावर सिस्टम्स की निदेशक सारिका भाटिया ने कहा, ‘‘ हम उत्तर प्रदेश में ऊर्जा पहुंच तथा स्थिरता को बढ़ाने के लिए ग्रामीण विकास विभाग और यूपीएनईडीए के प्रयासों में उनके साथ साझेदारी कर खुश हैं।’’

जून तीमाही के नतीजे

बता दें कि कंपनी का जून में समाप्त होने वाली तिमाही में परिचालन से रेवेन्यू 79.57 करोड़ रुपये की तुलना में 41% बढ़कर 112.19 करोड़ रुपये हो गया। EBITDA (ब्याज़, टैक्स, डेप्रिसिएशन और एमॉर्टाइज़ेशन से पहले की कमाई) Q1 FY24 में ₹7.13 करोड़ से Q1 FY25 में ₹8.54 करोड़ तक 20% तक बढ़ गई। सकल लाभ में 29% वृद्धि देखी गई, यह Q1 FY24 में ₹15.78 करोड़ से Q1 FY25 में ₹20.38 करोड़ पर आ गई। टैक्स (PAT) के बाद लाभ Q1 FY25 में ₹4.49 करोड़ रहा, जबकि Q1 FY24 में ₹4.11 करोड़ था। यानी सालाना आधार पर इसमें 9% की वृद्धि देखी गई।

शेयरों के हाल

सर्वोटेक पावर सिस्टम्स के स्टॉक ने निवेशकों को लगातार मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। महीनेभर में यह शेयर 35% और इस साल YTD में अब तक 40% चढ़ गया है। सालभर में इसमें 60% की तेजी आई है। पांच साल में यह शेयर 5,151.59% चढ़ा है। इस दौरान इसकी कीमत 2 रुपये से बढ़कर वर्तमान प्राइस तक पहुंच गई है।

कंपनी का कारोबार

बता दें कि कंपनी कई सेगमेंट में काम करती है। यह मुख्य रूप से सोलर प्रोडक्ट्स, एलईडी लाइट्स और इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) चार्जर सहित प्रोडक्ट्स की एक विविध कैटेगरी के निर्माण और वितरण में शामिल है। यह ऊर्जा-कुशल समाधान और पावर बैकअप सिस्टम प्रदान करने में भी संलग्न है, जो आवासीय, वाणिज्यिक और औद्योगिक जैसे विभिन्न क्षेत्रों को पूरा करता है। कंपनी ईवी क्षेत्र के तेजी से विकास को भुनाने के लिए अच्छी तरह से तैनात है, ईवी को व्यापक रूप से अपनाने के माध्यम से अपने राजस्व में काफी वृद्धि कर रही है। यह बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए अपने उत्पाद पोर्टफोलियो का विस्तार कर रहा है। इससे पहले जनवरी में कंपनी को भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (बीपीसीएल) से 1800 डीसी फास्ट ईवी चार्जर्स का ऑर्डर मिला था।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top