V-Mart Retail Share Price: रिटेल चेन वी-मार्ट रिटेल का शेयर 6 अगस्त को करीब 14 प्रतिशत तक उछल गया। साथ ही 52 सप्ताह का नया हाई भी क्रिएट हुआ। इस बंपर तेजी की प्रमुख वजह रही कंपनी के अप्रैल-जून 2024 तिमाही के नतीजे। V-Mart Retail का जून 2024 तिमाही में शुद्ध मुनाफा 12 करोड़ रुपये रहा। एक साल पहले इसी तिमाही में कंपनी को 22 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। जून 2024 तिमाही में रेवेन्यू सालाना आधार पर 16 प्रतिशत बढ़कर 786 करोड़ रुपये रहा। EBITDA 89 प्रतिशत बढ़कर 99 करोड़ रुपये दर्ज किया गया।
बीएसई पर सुबह V-Mart Retail का शेयर बढ़त के साथ 3574.25 रुपये पर खुला। दिन में यह पिछले बंद भाव से 14.69 प्रतिशत तक उछला और 3726.20 रुपये के हाई तक चला गया। यह शेयर का 52 सप्ताह का नया उच्च स्तर भी है। बीएसई पर अपर प्राइस बैंड 20 प्रतिशत की सर्किट लिमिट के साथ 3,898.55 रुपये है।
6 महीने में शेयर 55% मजबूत
V-Mart Retail में जून 2024 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 44.33 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। पिछले 6 महीने में शेयर 55 प्रतिशत मजबूत हुआ है। साल 2024 में अब तक शेयर की कीमत 61 प्रतिशत बढ़ी है। कंपनी का मार्केट कैप 6800 करोड़ रुपये है।
V-Mart Retail स्टोर्स की संख्या
कंपनी ने शेयर बाजारों को बताया है कि वह अपने स्टोर एक्सपेंशन प्लान पर फोकस्ड है और उसे अप्रैल-जून 2024 तिमाही में 7 नए स्टोर खोले। साथ ही अंडरपरफॉर्म करने वाले 3 स्टोर बंद कर दिए। पूरे भारत में तिमाही के खत्म होने तक V-Mart Retail स्टोर्स की संख्या 448 थी।
Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। stock market news की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।