Raymond Q1 Result: रेमंड के लिए चालू वित्त वर्ष 2024-25 की शुरुआती मिली-जुली रही। वित्त वर्ष की पहली तिमाही अप्रैल-जून 2024 में कंपनी का कंसालिडेटेड रेवेन्यू सालाना आधार पर 48 फीसदी बढ़ गया। इस दौरान रेवेन्यू के नेट प्रॉफिट में 26 फीसदी की जोरदार तेजी आई। नतीजे आने के बाद रेमंड के शेयरों की खरीदारी बढ़ गई और यह 4 फीसदी से अधिक उछल गया। मार्केट के कमजोर सेंटिमेंट में इसे बिकवाली का सामना करना पड़ा लेकिन फिर भी यह काफी मजबूत स्थिति में बना हुआ है। दिन के आखिरी में आज BSE पर यह 1.60 फीसदी की बढ़त के साथ 1938.20 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 4.20 फीसदी के उछाल के साथ 1987.95 रुपये के लेवल तक पहुंच गया था।
Raymond Q1 Result की खास बातें
चालू वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही में रेमंड का रेवेन्यू सालाना आधार पर 98 फीसदी बढ़कर 937.65 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। हालांकि तिमाही आधार पर इसमें 0.60 फीसदी की गिरावट आई। इसके अलावा कंपनी का शुद्ध मुनाफा भी सालाना आधार पर 26.7 फीसदी उछलकर 57.04 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। हालांकि तिमाही आधार पर मुनाफे में 51 फीसदी की गिरावट आई। EBITDA की बात करें तो सालाना आधार पर 45.8 करोड़ रुपये से उछलकर 101.3 करोड़ रुपये पर पहुंच गया और मार्जिन भी 9.7 फीसदी से उछलकर 10.8 फीसदी पर पहुंच गया।
एक साल में कैसी रही शेयरों की चाल
रेमंड के शेयर पिछले साल 1 दिसंबर 2023 को 1,487.00 रुपये पर थे जो इसके शेयरों के लिए एक साल का निचला स्तर है। इस निचले स्तर से 7 महीने से भी कम समय में यह 134 फीसदी से अधिक उछलकर पिछले महीने 8 जुलाई 2024 को 3493.00 रुपये पर पहुंच गया जो इसके शेयरों के लिए रिकॉर्ड हाई लेवल है। हालांकि शेयरों की यह तेजी थम गई और फिलहाल इस हाई लेवल से यह करीब 45 फीसदी डाउनसाइड है। इस साल 2024 में अब तक इसके शेयर 12 फीसदी से अधिक मजबूत हुए हैं।