Dividend Stocks: जूते-चप्पल बनाने वाली फुटवियर कंपनी बाटा इंडिया (Bata India Q1 Results) ने पहली तिमाही का नतीजा जारी कर दिया है. एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, बाटा इंडिया के बोर्ड ने शेयरधारकों के लिए 200 फीसदी अंतरिम डिविडेंड (Interim Dividend) का ऐलान किया है. कंपनी ने डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट और पेमेंट डेट की भी घोषणा की है. FY25 की पहली तिमाही में कंपनी का मुनाफा 63 फीसदी बढ़ा है. मंगलवार (6 अगस्त) को शेयर 2.66 फीसदी गिरकर 1515.20 के स्तर पर बंद हुआ.
शेयर बाजार को दी जानकारी के मुताबिक, बोर्ड ने बैठक में 31 मार्च, 2025 को समाप्त होने वाले चालू वित्त वर्ष के लिए कंपनी के फुली पेड-अप 5 रुपये वैल्यू के प्रत्येक इक्विटी शेयर पर 10 रुपये (200%) का अंतरिम डिविडेंड घोषित किया है.