Uncategorized

Construction कंपनी को तीन दिन में मिला दूसरा बड़ा ऑर्डर, बाजार खुलने के बाद शेयर पर रखें नजर

Power Mech Order: सिविल कंस्ट्रक्शन, इंफ्रास्ट्रक्चर की दिग्गज कंपनी पावर मेक(Power Mech) को तीन दिन में दूसरा बड़ा ऑर्डर मिला है. शेयर बाजार को दी जानकारी के मुताबिक कंपनी को नाइजीरिया में डांगोटे पेट्रोलियम रिफाइनरी और पेट्रोकेमिकल FZE से 110.57 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है. इससे पहले पावर मेक को मीनाक्षी एनर्जी लिमिटेड से  142.5 करोड़ रुपए का बड़ा ऑर्डर मिला था. आपको बता दें कि सोमवार को शेयर बाजार में गिरावट का असर कंस्ट्रक्शन कंपनी के स्टॉक पर भी दिखा और ये बड़े करेक्शन के साथ बंद हुआ.

Power Mech Order: पावर प्लांट और पेट्रोलियम तेल रिफाइनरी की रखरखाव के लिए मिला ऑर्डर

Power Mech की रेगुलेटरी फाइलिंग के मुताबिक कंपनी को मिला ये ऑर्डर नाइजेरिया के डांगोटे स्थित 400MW के कैप्टिव पावर प्लांट और पेट्रोलियम तेल रिफाइनरी की उपयोगिताओं के संचालन और रखरखाव के लिए है. इस ऑर्डर की अवधि दो साल यानी 24 महीने की होगी. गौरतलब है कि कंपनी के पास पहले से ही नाइजीरिया में कई परियोजनाएं हैं. पावर मेक ने अपनी फाइलिंग में कहा कि यह प्रोजेक्ट पावर मेक की अंतरराष्ट्रीय उपस्थिति और अफ्रीकी बाजार में अपनी स्थिति को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है.

Power Mech Order: मीनाक्षी एनर्जी लिमिटेड से मिला था 142.5 करोड़ रुपए का ऑर्डर

Power Mech ने इससे पहले दो अगस्त को शेयर बाजार को दी सूचना में बताया था कि उसे आंध्र प्रदेश की कंपनी मीनाक्षी एनर्जी लिमिटेड से मिला 142.5 करोड़ रुपए का ऑर्डर अगले 8 महीनों में पूरा करना है. इससे पहले 22 जुलाई को कंपनी को उत्तराखंड में एक मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल बनाने का ऑर्डर मिला था. यह ऑर्डर 594 करोड़ रुपए का है.  आपको बता दें कि 31 मार्च 2024 को खत्म हुए वित्त वर्ष में कंपनी की ऑर्डर बुक 57053 करोड़ रुपए थी.

Power Mech Share Price: भारी गिरावट के साथ बंद हुआ था शेयर, सालभर में दिया है 36.52 फीसदी रिटर्न

सोमवार को कारोबारी सत्र के दौरान Power Mech का शेयर BSE पर 5.71 फीसदी या 312.70 अंकों की गिरावट के साथ 5736.25 रुपए पर बंद हुआ है. NSE पर 5.47 फीसदी या 331.05 अंकों के साथ 5,720.10 रुपए पर बंद हुआ. कंपनी का 52 वीक हाई 6,501 रुपए और 52 वीक लो 3,364.95 रुपए है. पिछले छह महीने में कंपनी के शेयर ने 9.46 फीसदी और पिछले एक साल में 36.52 फीसदी रिटर्न दिया है. पावर मेक का मार्केट कैप 9.17 हजार करोड़ रुपए है.

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top