Reliance AGM: मार्केट कैप के हिसाब से देश की सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज की 47वीं आम सालाना बैठक (AGM) इस महीने के आखिरी दिनों में 29 अगस्त को होगी। यह बैठक दोपहर बजे होगी। कंपनी ने यह जानकारी एक्सचेंज फाइलिंग में दी है। रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी इस मौके पर शेयरहोल्डर्स को संबोधित करेंगे। इस बैठक पर निवेशकों के साथ-साथ इंडस्ट्री पर नजर रखने वाले एक्सपर्ट्स की भी निगाहें रहेंगी ताकि कंपनी के रणनीतिक दिशा और आगे की योजनाओं पर नजर रख सके। पिछले साल एजीएम 28 अगस्त को हुई थी और यह जियो फाइनेंशियल सर्विसेज की लिस्टिंग के एक हफ्ते बाद ही हुई थी।
डिविडेंड पर भी हो सकता है फैसला
कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में यह भी खुलासा किया कि अगर एजीएम में डिविडेंड का का ऐलान होता है तो इसे एक हफ्ते के भीतर शेयरहोल्डर्स के खाते में क्रेडिट किया जाएगा। रिलायंस ने वित्त वर्ष 2023-24 के फाइनल डिविडेंड के लिए 19 अगस्त का रिकॉर्ड डेट फिक्स किया है। पिछले साल कंपनी ने वित्त वर्ष 2022-23 के लिए 9 रुपये का फाइनल डिविडेंड बांटा था जिसकी रिकॉर्ड डेट 21 अगस्त 2023 फिक्स की गई थी।
एक साल में कैसी रही शेयरों की चाल
रिलायंस के शेयर पिछले साल 26 अक्टूबर 2023 को 2,221.05 रुपये के भाव पर था जो इसके शेयरों के लिए एक साल का रिकॉर्ड निचला स्तर है। इस निचले स्तर से 9 महीने से भी कम समय में यह करीब 45 फीसदी उछलकर 8 जुलाई 2024 को 3,217.90 रुपये के भाव पर पहुंच गया जो इसके शेयरों के लिए रिकॉर्ड ऊंचा स्तर है। इस ऊंचे स्तर से फिलहाल यह 10 फीसदी डाउनसाइड है। इसके शेयर BSE पर फिलहाल 2894.70 रुपये के भाव पर हैं और एक कारोबारी दिन पहले सोमवार 5 अगस्त को वैश्विक बिकवाली के दबाव में 3.46 फीसदी कमजोर होकर बंद हुआ था। इस साल 2024 में अब तक रिलायंस के शेयर करीब 12 फीसदी मजबूत हुए हैं।