इस हफ्ते की शुरुआत स्टॉक मार्केट में गिरावट के साथ हुई। 6 अगस्त को मार्केट में रिकवरी दिखी। लेकिन, दोपहर बाद सूचकांक लाल निशान में आ गए। ग्लोबल मार्केट्स में गिरावट का असर इंडियन मार्केट्स पर पड़ रहा है। विदेशी निवेशकों की बिकवाली ने बाजार पर दबाव बढ़ाया है। इससे निवेशकों को 15 लाख करोड़ रुपये का लॉस हुआ है। लेकिन, बाजार में मुनाफावसूली के बावजूद कुछ स्टॉक्स पर दबाव नहीं दिखा है।
स्टॉक मार्केट्स में गिरावट का असर मुंबई के इस बैंक पर नहीं पड़ा है। बीते दो सत्रों में यह स्टॉक 7 फीसदी से ज्यादा चढ़ चुका है। बैंक ने पहली तिमाही में 24.3 करोड़ रुपये प्रॉफिट कमाया है, जो अब तक का सबसे ज्यादा तिमाही प्रॉफिट है। यह एक साल पहले के मुकाबले 30 फीसदी ज्यादा है। Fino Payment Bank अपने कामकाज को डिजिटल बनाने के लिए लगातार निवेश कर रहा है। इसने अपनी वेबसाइट और मोबाइल ऐप को भी बेहतर बनाया है। इससे साल दर साल आधार पर एवरेज डिपॉजिट 37 फीसदी बढ़ा है। पिछले साल इसने स्मॉल फाइनेंस बैंक के लाइसेंस के लिए RBI के पास अप्लाई किया था। अगर उसे आरबीआई से लाइसेंस मिल जाता है तो उसे अपने प्रोडक्ट्स पोर्टफोलियो को बढ़ाने में मदद मिलेगी।
इस स्टॉक में लगातार दूसरे दिन अच्छी तेजी दिखी। सिर्फ दो सत्र में यह स्टॉक 12 फीसदी चढ़ चुका है। इस दौरान स्टॉक मार्केट में बड़ी गिरावट आई है। 6 अगस्त को यह स्टॉक 10,710 रुपये के अपने ऑल-टाइम हाई पर पहुंच गया। मार्केट में गिरावट के बावजूद Cera Sanitaryware के शेयरों में निवेशकों की दिचलचस्पी दिखी। कंपनी ने 130 करोड़ रुपये के शेयर बायबैक का ऐलान किया है। बायबैक के लिए कंपनी ने 12,000 रुपये की कीमत तय की है। इसकी रिकॉर्ड डेट 16 अगस्त, 2024 है।
फूड पैकेजिंग कंपनी Pakka के शेयर दो दिन में 19 फीसदी से ज्यादा चढ़े हैं। कंपनी के बोर्ड ने प्रत्येक 10 रुपये फेस वैल्यू के 54 लाख प्रिफरेंशियल शेयर इश्यू को मंजूरी दी है। ये शेयर 272 रुपये के प्राइस पर जारी किए जाएंगे। बोर्ड ने प्रिफरेंशियल बेसिस पर पब्लिक कैटेगरी में 36 लाख वारंट इश्यू को भी मंजूरी दी है। इसके अलावा कंपनी ने Pakka Inc में अतिरिक्त हिस्सेदारी हासिल की है। यह इसकी सब्सिडयरी है जो अमेरिका में है।
स्टॉक मार्केट 6 अगस्त को हरे निशान में खुले। उसके बाद दोनों प्रमुख सूचकांकों सेंसेक्स और निफ्टी में अच्छी रिकवरी दिखी। लेकिन, दोपहर तक दोनों ही सूचकांक लाल निशान में आ गए। सेंसेक्स 0.21 फीसदी यानी 166 अंक गिरकर 78,593 रुपये पर बंद हुआ, जबकि Nifty 0.26 फीसदी यानी 63 अंक की कमजोरी के साथ 23,992 पर बंद हुआ।