सरकारी टेलीकॉम कंपनी MTNL ने बैंक कर्ज लौटाने में 422.05 करोड़ रुपये की चूक की है। इस खबर के बीच मंगलवार को MTNL के शेयर बुरी तरह टूट गए। सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन MTNL के शेयर में 5 फीसदी का लोअर सर्किट लग गया और भाव 67.82 रुपये के निचले स्तर पर आ गया। 29 जुलाई 2024 को शेयर 101.88 रुपये तक गया था। यह शेयर के 52 हफ्ते का हाई भी है। वहीं, शेयर के 52 हफ्ते का लो 19.86 रुपये है। यह भाव पिछले साल अगस्त के महीने में था।
किस बैंक का कितना बकाया
बता दें कि MTNL ने सोमवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि मूल राशि की किस्त लौटाने के मामले में कुल चूक 328.75 करोड़ रुपये है जबकि ब्याज मद में 93.3 करोड़ रुपये नहीं दिये गये हैं। MTNL की तरफ से दिये गये विवरण के अनुसार, उसने यूनियन बैंक ऑफ इंडिया से लिए गए 155.76 करोड़ रुपये, भारतीय स्टेट बैंक से 140.37 करोड़ रुपये, बैंक ऑफ इंडिया से 40.33 करोड़ रुपये, पंजाब एंड सिंध बैंक से 40.01 करोड़ रुपये, पंजाब नेशनल बैंक से 41.54 करोड़ रुपये और यूको बैंक से 4.04 करोड़ रुपये के भुगतान में चूक की है। हालांकि, पहले कंपनी ने इन बैंकों से कुल 5,573.52 करोड़ रुपये का कर्ज जुटाया था।
कितना है कुल कर्ज
बता दें कि घाटे में चल रही MTNL पर बैंकों और वित्तीय संस्थानों का कुल 7,873.52 करोड़ रुपये का कर्ज है। कंपनी के ऊपर कुल कर्ज 31,944.51 करोड़ रुपये है। MTNL ने चालू वित्त वर्ष में सरकारी गारंटी वाले बॉन्ड के मामले में ब्याज भुगतान के लिए सरकार से 1,151.65 करोड़ रुपये की मांग की है। सरकार ने बजट में MTNL बॉन्ड की मूल राशि के भुगतान के लिए 3,668.97 करोड़ रुपये आवंटित करने का प्रस्ताव रखा है।