Bharti Airtel Q1 Result: टेलीकॉम सेक्टर की दिग्गज कंपनी भारती एयरटेल ने चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। इस तिमाही में कंपनी का मुनाफा 2.5 गुना से अधिक बढ़कर 4160 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी ने एक साल पहले इसी अवधि में 1612.5 करोड़ रुपये का लाभ दर्ज किया था। कंपनी की परिचालन आय 38,506 करोड़ रुपये हो गई। पिछले साल की जून तिमाही के 37,440 करोड़ रुपये से 2.8 प्रतिशत अधिक है।
राजस्व में बढ़ोतरी
इस अवधि में कंपनी का भारतीय कारोबार से प्राप्त राजस्व सालाना आधार पर 10.1 प्रतिशत बढ़कर 29,046 करोड़ रुपये हो गया। पिछली तिमाही में एयरटेल का प्रति उपयोगकर्ता मोबाइल औसत राजस्व (एआरपीयू) भारत में बढ़कर 211 रुपये हो गया जबकि एक साल पहले इसी अवधि में यह 200 रुपये था। बता दें कि सोमवार को एयरटेल के शेयर की कीमत 1466 रुपये पर थी। यह एक दिन पहले के मुकाबले 1.86% गिरावट को दिखाता है।
डबल हुआ हेक्साकॉम का मुनाफा
एयरटेल ब्रांड के तहत परिचालन करने वाली दूरसंचार परिचालक भारती हेक्साकॉम ने बताया कि जून तिमाही में उसका प्रॉफिट दोगुना से अधिक होकर 511 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। कंपनी ने एक साल पहले इसी अवधि में 253 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था। कंपनी ने बताया कि तिमाही के दौरान उसका कुल राजस्व सालाना आधार पर 14 प्रतिशत बढ़कर 1910 करोड़ रुपये हो गया, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 1681 करोड़ रुपये था।
कंपनी ने कहा कि बेहतर प्राप्ति और लगातार ग्राहकों में वृद्धि के चलते मोबाइल राजस्व में सालाना आधार पर 12.9 प्रतिशत की वृद्धि हुई। कंपनी का प्रति उपयोगकर्ता औसत राजस्व इस तिमाही में सालाना आधार पर 194 रुपये से बढ़कर 205 रुपये हो गया।
इस बीच, सोमवार को भारती हेक्साकॉम के शेयर की कीमत 1114.70 रुपये थी। यह एक दिन पहले के मुकाबले 2.87% गिरावट को दिखाता है।