Marico Q1 Results: FMCG सेक्टर की कंपनी मैरिको लिमिटेड ने आज 5 अगस्त को FY25 की पहली तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। अप्रैल-जून तिमाही में कंपनी का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 9 फीसदी बढ़ गया है। कंपनी ने इस अवधि में 464 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया है। पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी ने 427 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया था। तिमाही नतीजों के बीच कंपनी के शेयरों में 1.42 फीसदी की तेजी आई है और यह स्टॉक BSE पर 671.35 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा है। इस तेजी के साथ कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 86,928 करोड़ रुपये हो गया है।
Marico के रेवेन्यू में 6.7% का उछाल
मैरिको लिमिटेड ने रेगुलेटरी फाइलिंग में कहा कि इसका कुल रेवेन्यू जून तिमाही में बढ़कर 2643 करोड़ रुपये हो गया है, जो पिछले साल की समान तिमाही के 2477 करोड़ रुपये से 6.7 फीसदी अधिक है। जून तिमाही में मैरिको का EBIDTA मार्जिन 23.7 फीसदी रहा, जो पिछले वर्ष की तुलना में 50 बेसिस प्वाइंट अधिक है और EBITDA में 9 फीसदी की वृद्धि हुई।
मनीकंट्रोल पोल में नौ ब्रोकरेज फर्मों ने जून तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 7.6 फीसदी की बढ़त के साथ 2666 करोड़ रुपये होने का अनुमान लगाया था। वहीं, ब्रोकरेज फर्मों को जून तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 463 करोड़ रुपये होने की उम्मीद थी।
कैसा रहा है Marico के शेयरों का प्रदर्शन
पिछले एक महीने में मैरिको के शेयरों में 9 फीसदी की तेजी आई है। पिछले 6 महीने में स्टॉक ने 28 फीसदी का रिटर्न दिया है। इस साल अब तक कंपनी के शेयर 24 फीसदी चढ़े हैं। पिछले एक साल में इसके निवेशकों को 17 फीसदी का रिटर्न मिला है। पिछले 4 सालों में इसके निवेशकों को 81 फीसदी का मुनाफा हुआ है। इसका 52-वीक हाई 690.95 रुपये और 52-वीक लो 486.75 रुपये है।