Markets

Cera Sanitaryware shines in Red Market: ‘खूनी मार्केट’ में भी 6% चढ़े शेयर, इस कारण हुई ताबड़तोड़ खरीदारी

Cera Sanitaryware shines in Red Market: एक तरफ आज दुनिया भर के मार्केट में हाहाकार मचा हुआ था। घरेलू इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) और निफ्टी 50 (Nifty 50) औंधे मुंह गिर पड़े और दोनों ही ढाई फीसदी से अधिक फिसल गए। वहीं दूसरी तरफ सेरा सैनिटीवेयर (Cera Sanitaryware) के शेयर इंट्रा-डे में 6 फीसदी से अधिक उछल गए। मुनाफावसूली का इसके भी शेयरों पर असर पड़ा लेकिन दिन के आखिरी में भी इसने 5 फीसदी से अधिक की बढ़त बनाए रखा। इसके शेयरों में तेजी की वजह शेयर बायबैक के प्रस्ताव को बोर्ड की मंजूरी रही। इस मंजूरी के चलते सेरा सैनिटीवेयर के शेयर आज 6.33 फीसदी उछलकर BSE पर 9490.10 रुपये के भाव पर पहुंच गए। दिन के आखिरी में BSE पर यह 5.72 फीसदी की बढ़त के साथ 9436.35 रुपये पर बंद हुआ है।

किस भाव पर Cera Sanitaryware करेगी बायबैक?

सेरा सैनिटीवेयर 1.08 लाख शेयरों को वापस खरीदेगी जो इसके कुल पेड अप इक्विटी शेयर कैपिटल की 0.83 फीसदी हिस्सेदारी के बराबर है। कंपनी इस पर 130 करोड़ रुपये खर्च करेगी। इसके लिए रिकॉर्ड डेट भी फिक्स हो गया है और भाव भी। कंपनी ने इस बायबैक के लिए 12 हजार रुपये का भाव फिक्स किया है और रिकॉर्ड डेट 16 अगस्त 2024 है। जो भाव फिक्स किया गया है, वह शुक्रवार के क्लोजिंग प्राइस से 34 फीसदी प्रीमियम पर था और आज के क्लोजिंग प्राइस से 27.17 फीसदी प्रीमियम पर। शेयर बायबैक के तहत कंपनी अपने शेयरों को वापस खरीदती है।

सेरा सैनिटीवेयर पहली बार शेयर बायबैक करेगी। इससे पहले वर्ष 2010 में कंपनी ने 1:1 के रेश्यो में बोनस का ऐलान किया था। डिविडेंड की बात करें तो इस साल कंपनी ने 60 रुपये के फाइनल डिविडेंड और पिछले साल 2023 में 50 रुपये के डिविडेंड का ऐलान किया था।

एक साल में कैसी रही शेयरों की चाल

सेरा सैनिटीवेयर के शेयर पिछले साल 1 सितंबर 2023 को 9782.25 रुपये की रिकॉर्ड हाई पर थे। इसके बाद 6 महीने में यह 33 फीसदी टूटकर 20 मार्च 2024 को 6551.25 रुपये के भाव पर आ गए जो एक साल का निचला स्तर है। इस निचले स्तर से अब तक यह 44 फीसदी रिकवर हो चुका है लेकिन अब भी यह रिकॉर्ड हाई से 3 फीसदी से अधिक डाउनसाइड है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top