Amara Raja Energy Q1 results: अमारा राजा एनर्जी एंड मोबिलिटी (ARE&M) ने FY25 की पहली तिमाही के नतीजे जारी किए हैं। अप्रैल-जून तिमाही में कंपनी का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 26 फीसदी बढ़ गया है। कंपनी ने इस अवधि में 249.12 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया है। कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि इसने 2023-24 की अप्रैल-जून अवधि में 198.31 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया था। कंपनी के शेयरों में बीते शुक्रवार को 0.63 फीसदी की तेजी देखी गई और यह स्टॉक BSE पर 1611.40 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। इसका मार्केट कैप 29,492 करोड़ रुपये है।
Amara Raja Energy का रेवेन्यू 3,263.05 करोड़ रुपये
तिमाही के दौरान अमारा राजा एनर्जी एंड मोबिलिटी का रेवेन्यू बढ़कर 3,263.05 करोड़ रुपये हो गया, जबकि पिछले साल की समान तिमाही में यह आंकड़ा 2,796.27 करोड़ रुपये था। कंपनी ने एक बयान में कहा कि ऑटोमोटिव आफ्टर-मार्केट, OEM (ओरिजनल इक्विपमेंट मैन्युफैक्चरर) और एक्सपोर्ट मार्केट में दर्ज सालाना हेल्दी वॉल्यूम से रेवेन्यू ग्रोथ में मदद मिली।
Amara Raja Energy के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर का बयान
ऑटोमोटिव और इंडस्ट्रियल बैटरी के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर हर्षवर्धन गौरीनेनी ने कहा, “तिमाही में हमने अपने इंटरनेशनल ऑपरेशन से अच्छी प्रगति देखी है। इसकी अगुआई हमारे स्वदेशी रूप से डिजाइन किए गए AGM (एब्जॉर्बड ग्लास मैट) बैटरियों की बिक्री ने की। हम आने वाले महीनों में इस स्पेस में वृद्धि पर बड़ा दांव लगा रहे हैं।”
उन्होंने कहा कि कंपनी अपने प्रोडक्ट रेंज का निर्माण जारी रखेगी, नए सेगमेंट को पूरा करेगी और अपनी वैश्विक उपस्थिति को मजबूत करेगी। ARE&M एनर्जी स्टोरेज सॉल्यूशन, लिथियम-आयन सेल मैन्युफैक्चरिंग, EV चार्जर, ऑटोमोटिव और इंडस्ट्रियल लुब्रिकेंट के क्षेत्र में काम करती है।