Uncategorized

72% गिर गया टाटा की इस कंपनी का प्रॉफिट, निवेशकों ने ताबड़तोड़ बेचे शेयर

 

Tata chemicals share: टाटा ग्रुप की कंपनी- टाटा केमिकल्स ने जून तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। इस तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 72 प्रतिशत घटकर 150 करोड़ रुपये रहा है। एक साल पहले की समान अवधि में कंपनी ने 532 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था। कंपनी ने बताया कि अप्रैल-जून तिमाही में उसकी कुल आय भी घटकर 3,836 करोड़ रुपये रह गई, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि में 4,267 करोड़ रुपये थी। इस अवधि के दौरान कंपनी का कुल व्यय 3,527 करोड़ रुपये से बढ़कर 3,621 करोड़ रुपये हो गया।

परिचालन स्तर पर जून तिमाही में टाटा केमिकल्स का एबिटा 45% गिरकर ₹574 करोड़ हो गया, जो एक साल पहले की अवधि में ₹1,043 करोड़ था। इसके अलावा एबिटा मार्जिन की बात करें तो 15.2% रहा। 30 जून 2024 तक कंसोलिडेटेड ग्रॉस डेब्ट बढ़कर ₹6376 करोड़ हो गया।

कंपनी के एमडी ने क्या कहा

टाटा केमिकल्स के प्रबंध निदेशक और सीईओ आर. मुकुंदन ने कहा- वैश्विक स्तर पर फ्लैट ग्लास, कंटेनर ग्लास और सोलर ग्लास की मजबूत मांग के कारण तिमाही के दौरान सोडा ऐश की कुल मांग स्थिर रही, जबकि यूरोप में मांग में कमी देखी गई। उन्होंने आगे कहा कि चीन की मांग लगातार स्थिर बनी हुई है। कंपनी ने FY24 की मार्च तिमाही की तुलना में चालू वित्त वर्ष की जून तिमाही के दौरान संतोषजनक प्रदर्शन दिया है।

शेयर का हाल

टाटा केमिकल्स के शेयर की बात करें तो यह सोमवार को 1051.65 रुपये पर बंद हुआ। यह शेयर एक दिन पहले की क्लोजिंग के मुकाबले 3.24% गिरकर बंद हुआ। मार्च 2024 में यह शेयर 1,349.70 रुपये के भाव तक गया था। यह शेयर के 52 हफ्ते का हाई है। 29 फरवरी 2024 को शेयर 933 रुपये के 52 वीक लो पर आ गया था।

बाजार में बड़ी गिरावट

इस बीच, सोमवार को शेयर बाजार में जोरदार गिरावट आई और बीएसई सेंसेक्स 2,200 अंक से अधिक का गोता लगा गया। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी में भी 662 अंक की बड़ी गिरावट देखी गई। इस गिरावट से निवेशकों को एक दिन में 15 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा का नुकसान हुआ है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top