Uncategorized

बाजार बंद होने के बाद इस दिग्गज टेलीकॉम कंपनी ने जारी किए दमदार नतीजे;, Q1 में ढाई गुना बढ़ा मुनाफा

 

Bharti Airtel Q1 Results: बाजार बंद होने के बाद देश की दिग्गज टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल ने चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं. जून तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ ढाई गुना बढ़ा है.साथ ही ये अनुमान से बेहतर रहा है. यही नहीं, कंपनी को आय के मोर्चे में भी अच्छी खबर मिली है और इसमें 2.8 फीसदी उछाल दर्ज किया गया है.  सोमवार को बाजार में भारी गिरावट का असर भारती एयरटेल पर भी पड़ा और ये करेक्शन के साथ बंद हुआ है.

Bharti Airtel Q1 Results: 4717.5 करोड़ रुपए कंपनी का शुद्ध मुनाफा, रेवेन्यू में आया 10.5 फीसदी उछाल

शेयर बाजार को दी जानकारी के मुताबिक भारती एयरटेल का जून तिमाही में मुनाफा तिमाही आधार पर 2072 करोड़ रुपए से बढ़कर 4717.5 करोड़ रुपए (3800 करोड़ रुपए अनुमान) हो गया है. भारतीय बाजार में कंपनी के रेवेन्यू में सालाना आधार पर 10.1 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है और ये 29,046 करोड़ रुपए हो गया है. इसके अलावा भारत में मोबाइल सेवा से रेवेन्यू सालाना आधार पर 10.5 फीसदी बढ़ा है. जून तिमाही में भारती एयरटेल की कंसो नेट इनकम सालाना आधार पर 158 फीसदी बढ़कर 4,160 करोड़ रुपए हो गई है.

Bharti Airtel Q1 Results: भारतीय कारोबार में 15,599 करोड़ रुपए रहा कामकाजी मुनाफा

रेगुलेटरी फाइलिंग्स के मुताबिक भारत एयरटेल का कामकाजी मुनाफा 19,944 करोड़ रुपए रहा है. भारत में कंपनी का कामकाजी मुनाफा  15,599 करोड़ रुपए रहा है. भारती एयरटेल का मार्जिन 263 बेसिस प्वाइंट्स घटकर 24.3 फीसदी रहा है. डिजिटल टीवी रेवेन्यू में सालाना आधार पर पांच फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. होम बिजनेस सेगमेंट में ग्रोथ बरकार है और इसके रेवेन्यू 17.6 फीसदी बढ़ा है. 4G/5G डाटा कस्टमर पहली तिमाही में 29.7 मिलियन और 6.7 मिलियन रहे हैं.

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top