Uncategorized

गिरते बाजार में Power कंपनी को मिला ₹212.4 करोड़ का ऑर्डर, सालभर में 1135% दिया रिटर्न, रखें नजर | Zee Business

 

Power Stocks: अमेरिका में मंदी की आहट से ग्लोबल मार्केट में सोमवार (5 अगस्त) को 10 फीसदी तक की बड़ी गिरावट देखने को मिली. एशिया के ज्यादातर बाजारों में दबाव के साथ कारोबार हो रहा है. सेंसेक्स में 2500 अंकों की गिरावट आई, जबकि निफ्टी 24000 के नीचे फिसल गया. बाजार में हाहाकार के बीच पावर जेनरेशन कंपनी Insolation Energy को अच्छी खबर मिली है. शेयर बाजार को दी जानकारी के मुताबिक, पावर कंपनी को 188 करोड़ रुपये का ऑर्डर हासिल हुआ है. बाजार में कमजोरी के चलते पावर स्टॉक (Power Stock) में 5 फीसदी का लोअर सर्किट लगा है. BSE पर शेयर 2969.70 के स्तर पर आ गया है.

Insolation Energy Order Details

एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, पावर जेनरेशन कंपनी Insolation Energy की सब्सिडियरी कंपनी ने राजस्थान में कुसुम C के तहत सोलर पावर प्रोजेक्ट डेवलपमेंट के लिए Ganesh Décor India Pvt ltd से एमओयू (MoU) साइन किया है. इस प्रोजेक्ट की कुल वैल्यू 188 करोड़ रुपये है. कुल प्रोजेक्ट साइज 22.68 MW (AC)/ 29.484 MW (DC) है, जिसे कंपनी डेवलप करेगी.

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top