Divi’s Laboratories June Quarter Result: फार्मा कंपनी Divi’s Laboratories का अप्रैल-जून 2024 तिमाही में कंसोलिडेटेड शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 20.7 प्रतिशत बढ़कर 430 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले यह 356 करोड़ रुपये था। कंपनी ने शेयर बाजारों को बताया कि तिमाही के दौरान कंपनी का ऑपरेशंस से कंसोलिडेटेड रेवेन्यू सालाना आधार पर 19 प्रतिशत बढ़कर 2118 करोड़ रुपये रहा, जो जून 2023 तिमाही में 1778 करोड़ रुपये था।
जून 2024 तिमाही में Divi’s Laboratories के खर्च बढ़कर 1593 करोड़ रुपये हो गए, जो एक साल पहले 1367 करोड़ रुपये के थे। इस बीच कुल आय सालाना आधार पर प्रतिशत के 18 प्रतिशत के इजाफे के साथ 2197 करोड़ रुपये दर्ज की गई, जो एक साल पहले 1859 करोड़ रुपये थी।
कितना रहा EBITDA
जून 2024 तिमाही में कंपनी का EBITDA (earnings before interest, taxes, depreciation and amortisation) सालाना आधार पर 23 प्रतिशत बढ़कर 622 करोड़ रुपये रहा, जो जून 2023 तिमाही में 504 करोड़ रुपये था। मार्जिन 29.4 प्रतिशत दर्ज किया गया, जो एक साल पहले 28.3 प्रतिशत था।
एक साल में Divi’s Laboratories शेयर 35% चढ़ा
Divi’s Laboratories के शेयर की कीमत 2 अगस्त को बीएसई पर 4990.35 रुपये पर क्लोज हुई। दिन में इसने 5,011 रुपये पर 52 सप्ताह का नया हाई क्रिएट किया। कंपनी का मार्केट कैप 1.32 लाख करोड़ रुपये है। पिछले एक साल में शेयर की कीमत 35 प्रतिशत मजबूत हुई है। 2024 में कीमत अब तक 27 प्रतिशत से ज्यादा चढ़ी है। जून 2024 के आखिर तक कंपनी में प्रमोटर्स के पास 51.90 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।
Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।