Markets

Dividend Stock: वेल्थ मैनेजमेंट कंपनी दे रही है ₹81.50 का इंटरिम डिविडेंड, 7 अगस्त है रिकॉर्ड डेट

Nuvama Wealth Management Interim Dividend: स्टॉक ब्रोकिंग और अलाइड सर्विसेज से जुड़ी कंपनी नुवामा वेल्थ मैनेजमेंट अपने शेयरधारकों को वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 81.50 रुपये प्रति शेयर का इंटरिम डिविडेंड दे रही है। इसके लिए रिकॉर्ड डेट 7 अगस्त 2024 है। इस तारीख तक जिन शेयरधारकों के नाम शेयरों के लाभार्थी मालिकों के तौर पर रजिस्टर ऑफ मेंबर्स ऑफ द कंपनी या डिपॉजिटरीज के रिकॉर्ड्स में होंगे, वे डिविडेंड पाने के हकदार होंगे। कंपनी ने अप्रैल-जून 2024 तिमाही के वित्तीय नतीजों के साथ इंटरिम डिविडेंड की घोषणा की थी।

नुवामा वेल्थ मैनेजमेंट की स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, कंपनी के बोर्ड ने शेयरहोल्डर्स को वित्त वर्ष 2025 के लिए 10 रुपये फेस वैल्यू वाले हर शेयर पर 81.50 रुपये का इंटरिम डिविडेंड देने का फैसला किया है। यह डिविडेंड 24 अगस्त को या उससे पहले भुगतान कर दिया जाएगा।

नुवामा, वेल्थ मैनेजमेंट, एसेट मैनेजमेंट और कैपिटल मार्केट सर्विसेज की पेशकश करती है। इसके क्लाइंट्स में समृद्ध, हाई नेट वर्थ वाले व्यक्ति, अल्ट्रा हाई नेट वर्थ वाले व्यक्ति, पारिवारिक कार्यालय, कॉरपोरेट और इंस्टीट्यूशनल क्लाइंट्स शामिल हैं।

 

डीमर्ज होकर 26 सितंबर 2023 को हुई लिस्ट

नुवामा वेल्थ मैनेजमेंट, Edelweiss Financial Services से डीमर्ज यानि कि अलग हुई एंटिटी है। इसका पुराना नाम Edelweiss Securities था। डीमर्ज होने के बाद नुवामा वेल्थ मैनेजमेंट के शेयर 26 सितंबर 2023 को BSE पर 2,699 रुपये और NSE पर 2,750 रुपये पर लिस्ट हुए। कारोबार खत्म होने पर लिस्टिंग डे पर शेयर BSE पर 2564.1 रुपये और NSE पर 2,612.50 रुपये पर क्लोज हुआ। तब से लेकर अब तक शेयर 150 प्रतिशत मजबूत हो चुका है।

नुवामा वेल्थ मैनेजमेंट के शेयर की कीमत शुक्रवार, 2 अगस्त को बीएसई पर 6419.25 रुपये थी। कंपनी का मार्केट कैप 22700 करोड़ रुपये है। जून 2024 के आखिर तक कंपनी में प्रमोटर्स के पास 55.68 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।

Q1 में नुवामा वेल्थ मैनेजमेंट का मुनाफा 79% बढ़ा

अप्रैल-जून 2024 तिमाही में कंपनी का कंसोलिडेटेड शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 79.5 प्रतिशत बढ़कर 220.77 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले यह 122.98 करोड़ रुपये था। तिमाही के दौरान कंसोलिडेटेड रेवेन्यू सालाना आधार पर 46.5 प्रतिशत बढ़कर 949.43 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 647.71 करोड़ रुपये था। जून 2024 तिमाही में खर्चे बढ़कर 659.28 करोड़ रुपये के रहे, जो जून 2023 तिमाही में 498.75 करोड़ रुपये के थे।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top