FMCG सेक्टर की दिग्गज कंपनी ब्रिटानिया (Britannia Industries Ltd) ने डिविडेंड का ऐलान किया है। कंपनी ने पिछले 9 जुलाई को इसका ऐलान किया था। शेयर बाजार में कल कंपनी एक्स-डिविडेंड स्टॉक के तौर पर ट्रेड करेगी। आइए विस्तार से जानते हैं इस स्टॉक के विषय में –
कल है एक्स-डिविडेंड डेट
9 जुलाई को ब्रिटानिया ने शेयर बाजारों को बताया था कि एक रुपये की फेस वैल्यू वाले एक शेयर पर 73.50 रुपये का डिविडेंड दिया जाएगा। यानी हर शेयर पर कंपनी की तरफ से योग्य निवेशकों को 7350 प्रतिशत का फायदा होगा। कंपनी ने 9 जुलाई को ही शेयर बाजारों को बता दिया था कि इस डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट 5 अगस्त 2024 रहेगी। यानी जिन भी निवेशकों को नाम कंपनी के रिकॉर्ड बुक में रहेगा उन्हें डिविडेंड का लाभ मिलेगा।
कई बार डिविडेंड दे चुकी है कंपनी
कंपनी नियमित अंतराल पर निवेशकों को डिविडेंड का तोहफा देती आ रही है। कंपनी आखिरी बार एक्स-डिविडेंड 13 अप्रैल 2023 को ट्रेड की थी। तब कंपनी ने एक शेयर पर 72 रुपये का डिविडेंड दिया था। वहीं, 2022 में ब्रिटानिया की तरफ से 56.50 रुपये का डिविडेंड दिया गया था।
2018 में कंपनी के शेयरों का बंटवारा हुआ था
29 नवंबर 2018 को ब्रिटानिया के शेयर एक्स-स्प्लिट स्टॉक के तौर ट्रेड किए थे। तब कंपनी के शेयरों का बंटवारा 2 हिस्सों में कया गया था। इस बंटवारे के बाद कंपनी के शेयरों की फेस वैल्यू घटकर 1 रुपये हो गई थी। बता दें, पहली बार कंपनी के शेयरों का बंटवारा 2010 में किया गया था। तब कंपनी ने एक शेयर को 5 हिस्सों में बांटा था। जिसके बाद शेयरों की फेस वैल्यू 1 रुपये प्रति शेयर हो गई थी।
शेयर बाजारों में कैसा है प्रदर्शन?
शुक्रवार को बीएसई में कंपनी के शेयर मामूली गिरावट के साथ 5723.15 रुपये पर बंद हुआ था। बीते एक साल के दौरान कंपनी के शेयरों की कीमतों में 19 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। वहीं, 6 महीने से स्टॉक को होल्ड करने वाले इंवेस्टर्स को अबतक 11.10 प्रतिशत का लाभ मिला है।