Uncategorized

सोना एक हफ्ते में ₹2,261 महंगा हुआ: चांदी की कीमत 2,230 रुपए बढ़ी, किसानों को जमीन के डिजिटल आइडेंटिफिकेशन नंबर दिए जाएंगे

 

कल की बड़ी खबर बायजूस से जुड़ी रही। इस हफ्ते सोने-चांदी के दामों में तेजी देखने को मिली है। सोने की कीमत इस हफ्ते 2,261 रुपए की बढ़ोतरी हुई है। वहीं, चांदी की कीमत 2,230 रुपए बढ़ी है।

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस ऑफ एग्रीकल्चर इकोनॉमिस्ट (ICAE) के 32वें एडिशन का उद्घाटन किया। भारत में इसका आयोजन 65 साल के बाद किया जा रहा है।

यह कॉन्फ्रेंस दुनियाभर में खेती और उससे जुड़ी समस्याओं और उसके समाधान खोजने के लिए हर तीन साल में आयोजित की जाती है।

कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट, जिन पर रहेगी नजर…

  • शेयर बाजार आज शनिवार की छुट्‌टी के चलते बंद रहेगा।
  • पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

अब कल की बड़ी खबरें पढ़ें…

1. इस हफ्ते सोने-चांदी में रही तेजी : सोना 2,261 रुपए बढ़कर फिर 70 हजार रुपए के पार निकला, चांदी 2,230 रुपए महंगी हुई

इस हफ्ते सोने-चांदी के दामों में तेजी देखने को मिली है। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) की वेबसाइट के अनुसार पिछले शनिवार यानी 27 जुलाई को सोना 68,131 रुपए पर था, जो अब (3 अगस्त) को 70,392 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है। यानी इस हफ्ते इसकी कीमत में 2,261 रुपए की बढ़ोतरी हुई है।

वहीं चांदी की बात करें तो ये पिछले शनिवार को 81,271 रुपए पर थी, जो अब 83,501 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई है। वहीं इस हफ्ते इसकी कीमत 2,230 रुपए बढ़ी है। इस साल चांदी 29 मई को अपने ऑल टाइम हाई 94,280 रुपए प्रति पर पहुंच गई थी।

2. किसानों को जमीन के डिजिटल आइडेंटिफिकेशन नंबर दिए जाएंगे : 32वें ICAE में बोले PM मोदी-छोटे किसान ही फूड सिक्योरिटी की सबसे बड़ी ताकत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस ऑफ एग्रीकल्चर इकोनॉमिस्ट (ICAE) के 32वें एडिशन का उद्घाटन किया। इस अवसर पर PM मोदी US कहा कि भारत जितना प्राचीन है, उतनी ही प्राचीन एग्रीकल्चर और फूड को लेकर हमारी मान्यताएं हैं, हमारे अनुभव हैं। ये कॉन्फ्रेंस नई दिल्ली के राष्ट्रीय कृषि विज्ञान केंद्र (NASC) परिसर में हो रही है।

यह कॉन्फ्रेंस दुनियाभर में खेती और उससे जुड़ी समस्याओं और उसके समाधान खोजने के लिए हर तीन साल में आयोजित की जाती है। भारत में इसका आयोजन 65 साल के बाद किया जा रहा है। यहां इसका आयोजन 2 से 7 अगस्त तक होगा।

3. SBI का पहली तिमाही में मुनाफा 1% बढ़कर ₹17,035 करोड़ : आय 13.55% बढ़कर ₹1.22 लाख करोड़ रही, ब्याज आय भी 5.71% बढ़ी

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया यानी SBI का अप्रैल-जून तिमाही में स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट यानी शुद्ध-मुनाफा सालाना आधार पर 1% बढ़कर ₹17,035.16 करोड़ रहा। पिछले साल की समान तिमाही में ये ₹16,884 करोड़ रहा था।

वहीं तिमाही आधार पर भी बैंक का नेट प्रॉफिट 17.69% गिरा है। पिछली तिमाही (Q4 FY24) में बैंक का मुनाफा 20,698 करोड़ रुपए रहा था। SBI ने शनिवार (3 अगस्त) को Q1FY25 यानी फाइनेंशियल ईयर 2024-25 की पहली तिमाही के नतीजे जारी किए हैं।

4. BOI का मुनाफा 10% बढ़कर ₹1,702 करोड़ : अप्रैल-जून तिमाही में आय 15% बढ़कर ₹18,240 करोड़ रही, ब्याज आय भी 6% बढ़ी

बैंक ऑफ इंडिया यानी BOI का अप्रैल-जून तिमाही में स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट यानी शुद्ध-मुनाफा सालाना आधार पर 10% बढ़कर ₹1,702 करोड़ रहा। पिछले साल की समान तिमाही में ये ₹1,551 करोड़ रहा था।

वहीं तिमाही आधार पर भी बैंक का नेट प्रॉफिट 18.27% बढ़ा है। पिछली तिमाही (Q4 FY24) में बैंक का मुनाफा 1,439 करोड़ रुपए रहा था। BOI ने शनिवार (3 अगस्त) को Q1FY25 यानी फाइनेंशियल ईयर 2024-25 की पहली तिमाही के नतीजे जारी किए हैं।

5. यूनिकॉमर्स ई-सॉल्यूशंस का IPO 6 अगस्त को ओपन होगा : 8 अगस्त तक बिडिंग कर सकेंगे निवेशक, मिनिमम इन्वेस्टमेंट ₹14,904

यूनिकॉमर्स ई-सॉल्यूशंस लिमिटेड का इनिशियल पब्लिक ऑफर यानी IPO 6 अगस्त को ओपन होगा। निवेशक 8 अगस्त तक इस IPO के लिए बिडिंग कर सकेंगे। 9 अगस्त को कंपनी के शेयर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर लिस्ट होंगे।

इस इश्यू के जरिए कंपनी टोटल ₹276.57 करोड़ जुटाना चाहती है। इसके लिए कंपनी ₹276.57 करोड़ के 25,608,512 फ्रेश शेयर इश्यू कर रही है। कंपनी के मौजूदा निवेशक ऑफर फॉर सेल यानी OFS के जरिए एक भी शेयर नहीं बेच रहे हैं।

6. सिट्रोएन बेसाल्ट SUV-कूपे भारत में रिवील : कार में 6 एयरबैग और ADAS जैसे सेफ्टी फीचर, टाटा कर्व से मुकाबला

डिजाइन स्केच और कई टीजर के बाद सिट्रोएन इंडिया ने आखिरकार भारत में अपनी नई SUV-कूपे बेसाल्ट अनवील कर दी है। कार 6 एयरबैग के साथ एडवांस्ड सेफ्टी फीचर्स से लैस होगी।

सिट्रोएन इसका प्रोडक्शन भारत में ही करेगी। सिट्रोएन बेसाल्ट C-क्यूब प्रोग्राम के तहत आने वाली तीसरी कार है, जिस पर पहले सिट्रोएन C3 और C3 एयरक्रॉस आ चुकी है।

यह प्रोग्राम खास तौर पर भारत और दक्षिण अमेरिका जैसे बाजारों के लिए बनाया गया है। इसका उद्देश्य कुशल और किफायती मॉडल मार्केट में उतारना है।

FD पर ज्यादा रिटर्न के लिए सही जगह करें निवेश:PNB और BoI सहित कई बैंकों ने बढ़ाईं ब्याज दरें, देखें अब कहां ज्यादा ब्याज

पंजाब नेशनल बैंक (PNB), बैंक ऑफ इंडिया (BoI) और HDFC बैंक ने हाल ही में फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) की ब्याज दरों में बढ़ोतरी की है। ऐसे में अगर आप इन दिनों FD कराने का प्लान बना रहे हैं तो आपको इससे पहले इन बैंकों की नई ब्याज दरों के बारे में जरूर जानना चाहिए।

यहां हम आपको बता रहे हैं कि इन 3 बैंक सहित देश के प्रमुख बैंक 3 करोड़ रुपए से कम की FD पर सामान्य नागरिकों को कितना ब्याज दे रहा है। ताकि आप अपने हिसाब से सही जगह निवेश कर सकें।

कल दुनिया के टॉप-10 सबसे अमीर कौन रहे यह भी देख लीजिए…

कल बाजार बंद था तो शुक्रवार के शेयर मार्केट और सोने-चांदी का हाल जान लीजिए…

पेट्रोल-डीजल और गैस सिलेंडर की लेटेस्ट कीमत जान लीजिए…

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top