Uncategorized

यू-टर्न को तैयार रेलवे से जुड़ा यह स्टॉक, एक बार फिर ₹600 तक जाएगा भाव!

RailTel share price: बाजार की बिकवाली के बीच रेलवे से जुड़ी सरकारी स्वामित्व वाली कंपनी- रेलटेल कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड के शेयरों में तूफानी तेजी देखी गई। सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को शेयर करीब 2 फीसदी चढ़कर 508.75 रुपये तक पहुंच गया। शेयर ₹481.10 के इंट्राडे लो से 6% रिकवर हुआ। इस रिकवरी के बावजूद शेयर ₹617.80 के अपने 52 वीक हाई से 22% डिस्काउंट पर कारोबार कर रहा है। शेयर ने 12 जुलाई, 2024 को ₹618 के भाव को टच किया था। बता दें कि मल्टीबैगर शेयर 2024 में अब तक 42% बढ़ चुका है और पिछले 12 महीनों में लगभग 200% रिटर्न दिया है।

क्या कहते हैं एक्सपर्ट

हेम सिक्योरिटीज की एक्सपर्ट आस्था जैन को उम्मीद है कि रेलटेल के शेयर में कुछ समय तक ₹450-550 के दायरे में उतार-चढ़ाव जारी रहेगा। आस्था जैन ने सीएनबीसी आवाज टीवी चैनल पर बताया कि निवेशकों को इस शेयर में बने रहना चाहिए क्योंकि यह लंबी अवधि के लिए अच्छा है। उन्होंने शेयर के लिए निवेशकों को ₹440 पर स्टॉप लॉस बनाए रखते हुए ‘होल्ड’ करने की सलाह दी है। जैन ने शेयर पर शुरुआती लक्ष्य ₹550 और फिर अगले दो महीने की अवधि के लिए ₹600 निर्धारित किया है।

कंपनी के तिमाही नतीजे

जून तिमाही में रेलटेल का नेट प्रॉफिट 25% बढ़कर ₹48.67 करोड़ रहा। इस तिमाही में परिचालन से रेलटेल का राजस्व 19% बढ़कर ₹558 करोड़ हो गया। परिचालन स्तर पर, जून तिमाही में एबिटा 14.8% बढ़कर ₹103 करोड़ हो गया, जबकि एक साल पहले की अवधि में यह ₹90 करोड़ था।

बता दें कि रेलटेल एक “मिनी रत्न (कैटेगरी-I)” कंपनी है। यह केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र उद्यम, सूचना और संचार प्रौद्योगिकी (आईसीटी) सर्विसेज की एक प्रमुख प्रोवाइडर है। यह बड़े पैमाने के ऑप्टिक फाइबर नेटवर्क का दावा करती है। इसका विस्तार शहरी और ग्रामीण, दोनों एरिया में है।

 

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top