Uncategorized

बिक गई Rediff की वेबसाइट, ₹32 के शेयर वाली कंपनी ने की डील, खरीदने की लूट

पेमेंट सॉल्यूशन प्रोवाइडर इंफीबीम एवेन्यूज ने न्यूज वेबसाइट Rediff.com इंडिया में 54 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदने का ऐलान किया है। यह अधिग्रहण 25 करोड़ रुपये में करने की योजना है। इस खबर के बीच बीएसई इंडेक्स पर फिनटेक फर्म इंफीबीम एवेन्यूज के शेयर 8.4% बढ़कर 33.6 रुपये पर पहुंच गए। शेयर की क्लोजिंग 32.30 रुपये पर हुई। यह एक दिन पहले की क्लोजिंग के मुकाबले 4.26% बढ़त के साथ बंद हुआ।

कंपनी का क्या है प्लान

इस अधिग्रहण के साथ कंपनी समाचार वेबसाइट के क्लाउड-आधारित एंटरप्राइज ईमेल स्टोरेज और सहयोग प्लेटफॉर्म द्वारा समर्थित अपने पेमेंट एग्रीगेटर व्यवसाय का विस्तार करने की योजना बना रही है। Rediff की वेबसाइट पर लगभग 55 मिलियन मासिक विजिटर हैं। Rediff.com के अध्यक्ष और सीईओ अजीत बालाकृष्णन ने कहा- मुझे इस प्रतिष्ठित ब्रांड और इसकी विरासत को इंफीबीम एवेन्यूज के विशाल मेहता के सक्षम हाथों में सौंपते हुए खुशी हो रही है। मेरा दृढ़ विश्वास है कि उनके नेतृत्व में Rediff का नया अवतार कंपनी को मजबूत करेगा और व्यापार वृद्धि को गति देगा।

कंपनी के तिमाही नतीजे

इंफीबीम एवेन्यूज ने वित्त वर्ष 2025 की पहली तिमाही के नतीजे जारी किए हैं। इस तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 59.49% बढ़कर 50.4 करोड़ रुपये हो गया है। इससे पहले वित्त वर्ष 2024 की पहली तिमाही में यह 31.6 करोड़ रुपये था। 30 जून, 2024 को समाप्त तिमाही में कंपनी ने ग्रॉस रेवेन्यू में 1.40% सालाना वृद्धि के साथ 752.8 करोड़ रुपये दर्ज की। इसके अतिरिक्त जून 2024 तिमाही में नेट रेवेन्यू 19.93% बढ़कर 118.5 करोड़ रुपये हो गया, जबकि पिछले वर्ष की इसी तिमाही में यह 98.8 करोड़ रुपये दर्ज किया गया था। कर पूर्व लाभ बढ़कर 83.36 करोड़ रुपये हो गया, जबकि पिछले वर्ष की समान तिमाही में यह 35.16 करोड़ था।

 

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top