भाविश अग्रवाल की अगुवाई वाली कंपनी ओला इलेक्ट्रिक ने 1 अगस्त को एंकर इनवेस्टर्स से 2,763 करोड़ रुपये जुटाए। डोमेस्टिक म्यूचुअल फंड, डोमेस्टिक लाइफ इंश्योरेंस कंपनियों और फॉरेन फंड इस एंकर एलॉटमेंट का हिस्सा थे। देश की सबसे इलेक्ट्रिक बड़ी टू-व्हीलर कंपनी ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी का सब्सक्रिप्शन आम निवेशकों के लिए 2 अगस्त से 6 अगस्त तक खुला रहेगा।
इस इश्यू के तहत 5,500 करोड़ रुपये का फ्रेश इश्यू है, जबकि ऑफर फॉर सेल के तहत 645.95 करोड़ रुपये के शेयर जारी किए जाएंगे। इस तरह इश्यू की कुल साइज 6145.96 करोड़ रुपये है। कंपनी ने IPO के लिए प्राइस बैंड 72-76 रुपये प्रति शेयर तय किया है। IPO में तकरीबन 60 पर्सेंट शेयर संस्थागत निवेशकों के लिए रिजर्व हैं, जो एंकर बुक के तहत आवंटित किए गए। एंकर अलॉटमेंट में 10 घरेलू म्यूचुअल फंडों ने हिस्सा लिया और 1,117 करोड़ रुपये निवेश किए।
कुल एंकर बुक का 40 पर्सेंट हिस्सा डोमेस्टिक म्यूचुअल फंडों को आवंटित किया गया। ग्लोबल इनवेस्टमेंट फर्मों का इसका बड़ा हिस्सा लिया और उन्हें 54 पर्सेंट शेयर आवंटित किए गए। दो घरेलू लाइफ इंश्योरेंस कंपनियों-भारती AXA लाइफ इंशंयोरेंस और कोटक महिंद्रा लाइफ इंश्योरेंस ने एंकर अलॉटमेंट में हिस्सा लिया। घरेलू संस्था- बंगाल फाइनेंस एंड इनवेस्टमेंट प्राइवेट लिमिटेड को एंकर हिस्से का 0.2 पर्सेंट मिला।
एंकर बुक में जिन फॉरेन इनवेस्टर्स ने हिस्सा लिया, उनमें नोमूरा, गवर्नमेंट पेंशन फंड ग्लोबल,. फिडेलिटी, टेम्पल्टन ग्लोबल और गोल्डमैन सैक्स शामिल हैं। अगर डोमेस्टिक म्यूचुअल फंड की बात की जाए, तो SBI म्यूचुअल फंड, HDFC म्यूचुअल फंड और निप्पॉन इंडिया म्यूचुअल फंड को एंकर अलॉटमेंट में अपेक्षाकृत बड़ी हिस्सेदारी मिली।