Info Edge Shares: घरेलू स्टॉक मार्केट में आज बिकवाली का काफी दबाव रहा। इस दबाव में इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी 50 (Nifty 50) एक-एक फीसदी से अधिक की गिरावट के साथ बंद हुए। वहीं दूसरी तरफ इंफो ऐज के शेयर करीब 6 फीसदी उछलकर नई रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गए। इसके शेयरों की तेजी का जोमैटो से तगड़ा कनेक्शन है। ऑनलाइन फूड और ग्रॉसरी प्लेटफॉर्म जोमैटो (Zomato) के भी शेयर आज जून तिमाही के शानदार नतीजे पर करीब 19 फीसदी उछल गए थे। इंफो ऐज की बात करें तो इसके शेयर आज BSE पर 4.84 फीसदी की बढ़त के साथ 7247.55 रुपये पर बंद हुए हैं। इंट्रा-डे में यह 5.96 फीसदी उछलकर 7325.00 रुपये की रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया था।
Info Edge की तेजी का Zomato से क्या है कनेक्शन?
जोमैटो के शेयर जून तिमाही के शानदार कारोबारी नतीजे पर उछले हैं। इसका असर इंफो ऐज पर इसलिए दिखा क्योंकि इसकी जोमैटो में बड़ी हिस्सेदारी है। जून 2024 तिमाही के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के हिसाब से इंफो ऐज की जोमैटो में 13.53 फीसदी हिस्सेदारी है। जोमैटो के शेयरों के रिकॉर्ड हाई के हिसाब से इंफो ऐज की जोमैटो में वैल्यू 33,200 करोड़ रुपये के ऊपर पहुंच गई। आज इंफो ऐज के शेयरों की तेजी से इसका मार्केट कैप 1 लाख करोड़ रुपये के करीब पहुंच गया और फिलहाल यह 94 हजार करोड़ रुपये के करीब है।
एक साल में कैसी रही शेयरों की चाल?
इंफो ऐज के शेयरों की एक साल में चाल की बात करें तो पिछले साल 26 अक्टूबर 2023 को यह 3,973.15 रुपये पर था जो इसके शेयरों के लिए एक साल का निचला स्तर है। इस निचले स्तर से 10 महीने में यह 84 फीसदी से अधिक उछलकर आज 2 अगस्त 2024 को 7325.00 रुपये पर पहुंच गया जो इसके शेयरों के लिए रिकॉर्ड हाई लेवल है। इस साल 2024 में इसके शेयर 41 फीसदी मजबूत हुए हैं।