टाटा मोटर्स के बोर्ड ने कमर्शियल व्हीकल कारोबार को टीएमएल कमर्शियल व्हीकल्स लिमिटेड में बांटने को मंजूरी दे दी है। साथ ही घोषणा की है कि पीवी, ईवी, जेएलआर और संबंधित निवेश समेत पैसेंजर व्हीकल्स बिजनेस एक अलग एंटिटी होगा। कंपनी ने शेयर बाजारों को बताया है कि डिमर्जर के परिणामस्वरूप बनने वाली दोनों एंटिटीज लिस्टेड होंगी।
कंपनी पहले ही कह चुकी है कि इस डिमर्जर को एनसीएलटी स्कीम ऑफ अरेंजमेंट के माध्यम से लागू किया जाएगा और टाटा मोटर्स के सभी शेयरधारकों के पास दोनों लिस्टेड एंटिटीज में समान शेयरहोल्डिंग बनी रहेगी। टाटा मोटर्स ने कहा कि यह योजना शेयरधारकों के लिए वैल्यू बढ़ाने में सक्षम बनाएगी। डिमर्जर प्लान पर अभी शेयरधारकों, लेनदारों, नेशनल कंपनी लॉ ट्राइब्यूनल और अन्य प्राधिकरणों की मंजूरी लिया जाना बाकी है।