Markets

Stocks of the day: टाटा मोटर्स और जोमैटो में दिख रहा जोरदार एक्शन, फोकस वाले इन शेयरों में अब क्या करें ?

Stocks of the day : कमजोर ग्लोबल संकेतों से आज भारतीय बाजारों में भी तेज गिरावट देखने को मिल रही है। निफ्टी करीब फीसदी फिसला है। ICICI बैंक, L&T, RIL और टाटा मोटर्स ने आज बाजार पर सबसे ज्यादा दबाव बनाया है। मिडकैप और स्मॉलकैप में ज्यादा गिरावट है। वोलैटिलिटी इंडेक्स INDIA VIX 5 फीसदी चढ़ा है। मेटल, रियल्टी और सरकारी कंपनियों में सबसे तगड़ी बिकवाली आई है। तीनों सेक्टर इंडेक्स 2 फीसदी से ज्यादा फिसले हैं। मेटल में नाल्को, jsw steel और टाटा स्टील 3 फीसदी तक फिसले है।

ऐसे माहौल में कमिंस, जोमैटो, टाटा मोटर्स और रैप्को होम्स में एक्शन देखने को मिल रहा है। अच्छे नतीजों और दमदार मैनेजमेंट कमेंट्री के बाद जोमैटो 14 फीसदी ऊपर कारोबार कर रहा है। ब्लिंकिट की दिसंबर 2026 तक 2000 डिलिवरी सेंटर खोलने की कंपनी की योजना है। उधर पैरेट कंपनी की ओर से कमजोर गाइडेंस से कमिंस में तेज गिरावट आई है। शेयर 8 फीसदी से ज्यादा फिसलकर वायदा का टॉप लूजर बना है। भारतीय कारोबार में पावर और इंजन कारोबार में नरमी के संकेत हैं। उधर दमदार नतीजों के बावजूद टाटा मोटर्स 3 फीसदी टूटा है। कंपनी मैनेजमेंट के आगे की कमेंट्री से बाजार डर गया है। कंपनी के मैनेजमेंट ने कहा है कि ग्लोबल डिमांड आउटलुक कमजोर है। आइए डालते हैं इन स्टॉक्स पर एक नजर।

कमिंस में गिरावट क्यों ?

पैरेंट कंपनी की ओर से कमजोर आउटलुक के कारण आज इस शेयर में गिरावट आई है। कंपनी के पावर और इंजन कारोबार में नरमी के संकेत हैं। पावर कंपोनेंट कारोबार का रेवेन्यू 9-14 फीसदी घटने का संकेत है। वहीं, इंजन कारोबार का रेवेन्यू -3 फीसदी से +2 फीसदी रहने का अनुमान है। भारतीय कारोबार का रेवेन्यू 10 फीसदी घटा है। भारतीय कारोबार के रेवेन्यू में 12 फीसदी ग्रोथ का अनुमान था। पावर जेनरेशन रेवेन्यू 17 फीसदी घटा है। इसके फ्लैट आंकड़ों की उम्मीद थी। पैरेंट कंपनी ने भारतीय कारोबार का ग्रोथ गाइडेंस घटाकर 1 फीसदी किया है।

टाटा मोटर्स में गिरावट क्यों?

कंपनी के मैनेजमेंट ने कहा है कि FAME इन्सेंटिव नहीं होने से पैसेंजर EV वॉल्यूम में कमी आई है। ग्लोबल डिमांड कमजोर रहने की आशंका है। त्योहारी सीजन के बाद डिमांड में सुधार की उम्मीद है। ओवरऑल डिमांड को लेकर सतर्क हैं। हालांकि, स्टॉक पर ब्रोकरेज बुलिश बने हुए हैं। जेफरीज ने स्टॉक पर बॉय कॉल देते हुए 1330 रुपए का लक्ष्य दिया है। वहीं, नोमुरा ने भी स्टॉक पर बॉय कॉल देते हुए 1303 रुपए का लक्ष्य दिया है।

जोमैटो पर बुलिश जेफरीज

अच्छे नतीजों और दमदार मैनेजमेंट कमेंट्री के बाद जोमैटो में 20 फीसदी ऊपर कारोबार हो रहा है। ब्रोकरेज भी इस स्टॉक पर बुलिश हो गए हैं। जेफरीज की इस स्टॉक में 275 रुपए के लक्ष्य के साथ खरीदारी की सलाह है। जेफरीज का कहना है कि पहली तिमाही में फूड डिलिवरी ग्रॉस ऑर्डर वैल्यू में अच्छी ग्रोथ देखने को मिली है। ब्लिंकिट का प्रदर्शन जोरदार रहा। आगे का ग्रोथ आउटलुक मजबूत है। फूड डिलिवरी कारोबार का मार्जिन बढ़ रहा है। ब्लिंकिट की दिसंबर 2026 तक 2000 स्टोर खोलने की योजना है। ये सब स्टॉक के लिए बूस्टर का काम करेंगे।

नोमुरा ने भी जोमैटो पर खरीदारी की सलाह देते हुए इसका टारगेट बढ़ाकर 280 रुपए कर दिया है। पहली तिमाही के प्रदर्शन से पता चलता है कि कंपनी का फूड डिलिवरी कारोबार मजबूता के साथ विकास पथ पर आगे बढ़ रहा है। क्विक कॉमर्स व्यवसाय निकट भविष्य में न्यूट्रल EBITDA के साथ ग्रोथ को प्राथमिकता देगा। कंपनी के हाई ग्रोथ और मुनाफे में सुधार के लिए FD और क्विक कम्युनिकेशन कारोबार दोनों में आगे बढ़ने की गुंजाइश है।

रेप्को होम (Repco Home) : कमजोर नतीजों के कारण आज रेप्को होम दबाव में दिख रहा है। फिसहाल एनएसई पर ये शेयर 24.50 रुपए यानी 4.52 फीसदी की कमजोरी के साथ 518 रुपए के आसपास कारोबार कर रहा है। पहली तिमाही में कंपनी की ब्याज से होने वाली आय सालाना आधार पर 24.5 फीसदी गिरकर 174.8 करोड़ रुपए पर रही है। पिछले साल की समान अवधि में यह 231.4 करोड़ रुपए पर रही थी। पहली तिमाही में कंपनी की लोन मंजूरी की दर में तिमाही आधार पर 25.6 फीसदी की और लोन वितरण में 23.9 फीसदी की गिरावट हुई थी।

डिस्क्लेमर: stock market news पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को stock market news की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top