महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M) हर महीने पांच दरवाजों वाली थार एसयूवी (Thar SUV) का अतिरिक्त प्रोडक्शन करेगी। इसके तहत कंपनी की योजना हर महीने थार रॉक्स (Thar Roxx) की अतिरिक्त 4,000 यूनिट्स का प्रोडक्शन करने की है। इस गाड़ी को 15 अगस्त को लॉन्च किया जाएगा और इसकी कीमत 15 लाख रुपये से शुरू हो सकती है। लॉन्च के बाद इस गाड़ी का मुकाबला फोर्स गुरखा (Force Gurkha) और मारुति सुजुकी जिम्नी (Maruti Suzuki Jimny) से होगा।
महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड के एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर और सीईओ (ऑटो एंड फार्म सेक्टर) राजेश जेजूरिकर ने बताया, ‘हम अब 5 दरवाजों वाले थार की प्रोडक्शन क्षमता में हर महीने 3,000-4,000 यूनिट की बढ़ोतरी करेंगे। उनका यह भी कहना था कि कंपनी के पास अब भी तीन दरवाजे वाले थार की 40,000 यूनिट्स का बैकलॉग है। डीलर सूत्रों ने बताया कि Thar Roxx का इंजन तीन दरवाजे वाले वर्जन जैसा ही है, जिसमें 2.2 लीटर का डीजल वेरिएंट और 2.0 लीटर का पेट्रोल वेरिएंट शामिल हैं।
दोनों इंजन में 6-स्पीड मैन्युअल और 6-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन हो सकते हैं। पांच दरवाजे वाला थार का प्रोडक्शन महाराष्ट्र के नासिक में मौजूद उसी प्लांट में किया जाएगा, जहां 3 दरवाजे वाले थार की मैन्युफैक्चरिंग होती है। मोटे तौर पर कंपनी मौजूदा फिस्कल ईयर में हर महीने अपनी एग्जिट कैपेसिटी 64,000 यूनिट्स करने की योजना बना रही है। इसमें XUV 3XO/400 और इलेक्ट्रिक व्हीकल्स भी शामिल हैं।
महिंद्रा के मुताबिक, अगले फाइनेंशियल ईयर से कंपनी की योजना कुल मैन्युफैक्चरिंग क्षमता 72,000 यूनिट्स प्रति महीना करने की है, जिसमें हर महीने 8,000 यूनिट्स की इलेक्ट्रिक व्हीकल मैन्युफैक्चरिंग भी शामिल होगी। इस बीच, कंपनी ने बताया कि 1 जुलाई को उसकी कुल ओपन बुकिंग 1.78 लाख यूनिट थी। इसमें XUV3XO की 55,000, थार की 42,000, XUV700 की 13,000, बोलरो की 8,000 और स्कॉर्पियो-एन की 58,000 यूनिट्स शामिल हैं।