Stocks Picks : बिग मार्केट वॉयस में आज मार्केट आउटलुक पर चर्चा के लिए सीएनबीसी-आवाज़ साथ जुड़े मार्केट एक्सपर्ट सुदीप बंद्योपाध्याय। बाजार की आगे की दशा और दिशा पर बात करते हुए सुदीप बंद्योपाध्याय ने कहा कि निफ्टी ने आज 25000 का स्तर हासिल किया है। ये सिर्फ एक पड़ाव है। भारतीय बाजार में बहुत ज्यादा संभावनाएं है। तमाम पॉजिटिव फैक्टर बाजार को सपोर्ट कर रहे हैं। भारत के तमाम मैक्रो फैक्टर बेहतरीन हैं। इनमें और सुधार आ रहा है। सरकार की तरफ से राजकोषीय घाटे पर बहुत ज्यादा ध्यान दिया जा रहा है। इसके चलते आने वाले दिनों में भारत की रेटिंग में सुधार देखने को मिलेगा। इससे देश में विदेशी निवेश में बढ़ोत्तरी होगी। ये भारत को बाजार को एक नया लेवल दिखाएगा।
पावर सेक्टर पर सुपर बुलिश
सुदीप बंद्योपाध्याय का कहना है कि तमाम पॉजिटव फैक्टर्स का संगम और लिक्विडिटी भारतीय बाजार को आने वाले दिनों में भी ऊपर ले जाएगी। बीच-बीच में थोड़ा वोलैटिलिटी और थोड़ा करेक्शन देखने को मिल सकता है। मार्केट में इसका आना जरूरी भी क्योंकि इससे मार्केट हल्दी बनाता है। सुदीप बंद्योपाध्याय ने बताया कि वे पावर सेक्टर पर अभी भी बहुत बुलिश हैं। इस सेक्टर की दिग्गज कंपनी NTPC में खरीदारी की सलाह है। इस स्टॉक में 1 साल के नजरिए से निवेश किया जा सकता है।
FMCG सेक्टर भी सुदीप को पसंद
इसके आलावा FMCG सेक्टर भी सुदीप को पसंद है। उनका कहना है कि ग्रामीण इकोनॉमी ने गति पकड़नी शुरू कर दी है। कोलगेट जैसी कंपनियों के नतीजे बता रहे हैं की रूरल डिमांड में वापसी हो रही है। इसका फायदा रूरल फोकस्ड कंपनियों को मिलेगा। डाबर, HUL और हीरो मोटो में आगे अच्छी तेजी देखने को मिलेगी। इसके साथ-साथ ट्रैक्टर बनाने वाली कंपनियों में भी शायद मानसून अच्छा होने की वजह से अब रिकवरी दिखेगी। इसके चलते M&M के शेयरों में तेजी देखने को मिल सकती है।
केमिकल में चीन+वन की स्टोरी अभी भी कायम
केमिकल सेक्टर पर बात करते हुए सुदीप ने कहा कि केमिकल में चीन+वन की स्टोरी अभी भी कायम है। केमिकल में उनकी UPL में खरीदारी की सलाह है। बैंक शेयरों पर बात करते हुए सुदीप ने कहा कि बैंकों में एसेट क्वालिटी में और सुधार की गुंजाइश नहीं है। फंड लागत बढ़ने से बैंकों के NIM पर दबाव है। बैंकों को डिपॉजिट बढ़ाने पर जोर देना होगा। पूरे बैंकिंग सेक्टर में तेजी आने में समय लगेगा।
डिस्क्लेमर: stock market news पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को stock market news की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।