Multibagger Stock: स्टारलाइनप्स एंटरप्राइजेज लिमिटेड के बोर्ड की बैठक 8 अगस्त 2024 को होने वाली है। कंपनी इस बैठक में स्टॉक स्प्लिट और बोनस शेयर पर फैसला लेगी। कंपनी ने आज 31 जुलाई को एक्सचेंज फाइलिंग में यह जानकारी दी है। इस बीच कंपनी के शेयरों में आज 1.62 फीसदी की तेजी आई है। यह स्टॉक BSE पर 135.05 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। इस तेजी के साथ कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 583.82 करोड़ रुपये हो गया। स्टॉक का 52-वीक हाई 159.45 रुपये और 52-वीक लो 83.30 रुपये है।
स्टॉक स्प्लिट और बोनस शेयर
एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक कंपनी 5 रुपये प्रति शेयर के फेस वैल्यू वाले इक्विटी शेयरों को बोर्ड द्वारा तय तरीके से सब-डिवीजन/स्प्लिट किया जाएगा। कंपनी ने कहा कि इससे शेयरों की लिक्विडिटी बढ़ने और छोटे निवेशकों के लिए उन्हें और अधिक किफायती बनाने में मदद मिलेगी।
इसके अलावा, बैठक में कंपनी के इक्विटी शेयरधारकों को बोनस शेयर जारी करने के प्रस्ताव पर भी फैसला लिया जाएगा। कंपनी ने कहा कि बोनस शेयर जारी करने से मौजूदा शेयरधारकों को लाभ होगा, शेयर कैपिटल बेस बढ़ेगा और स्टॉक की लिक्विडिटी बढ़ेगी।
कैसा है कंपनी का फाइनेंशियल
कंपनी का एनुअल रेवेन्यू मार्च 2024 को समाप्त होने वाले वर्ष में 48.17 फीसदी बढ़कर ₹30.31 करोड़ हो गया। वहीं, कंपनी के तिमाही रेवेन्यू में भी अच्छी ग्रोथ देखी गई, जो सालाना आधार पर 135.14% बढ़कर ₹12.06 करोड़ हो गया। कंपनी का नेट प्रॉफिट FY24 में 192.5% बढ़कर ₹1.79 करोड़ हो गया, जो पिछले साल 0.61 करोड़ रुपये था। कंपनी पर कोई कर्ज नहीं है और इसका डेट-टू-इक्विटी रेश्यो शून्य है।
कैसा रहा है शेयरों का प्रदर्शन
पिछले 6 महीने में कंपनी के शेयरों में 21 फीसदी की तेजी आई है। इस साल अब तक यह स्टॉक 7 फीसदी चढ़ा है। पिछले एक साल में इसके निवेशकों को 27 फीसदी का रिटर्न मिला है। वहीं, पिछले 5 सालों में स्टॉक ने 368 परसेंट का तगड़ा मुनाफा कराया है।