HAL Shares: लगातार तीसरे दिन आज हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) के शेयरों में बिकवाली का दबाव दिख रहा है। आज इसके शेयर 2 फीसदी से अधिक कमजोर हुए हैं और इस गिरावट के साथ तीन दिनों में यह 4 फीसदी से अधिक टूट चुका है। पिछले महीने जुलाई में यह रिकॉर्ड हाई पर था और इस हाई से फिलहाल यह करीब 15 फीसदी नीचे है। फिलहाल BSE पर यह 1.98 फीसदी की गिरावट के साथ 4825.20 रुपये के भाव पर है। इंट्रा-डे में यह 2.53 फीसदी फिसलकर 4797.80 रुपये पर आ गया था। 9 जुलाई 2024 को यह 5,675.00 रुपये की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचा था।
HAL के शेयरों में क्यों है बिकवाली का दबाव?
एक मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि एचएएल को तेजस के नए हल्के लड़ाकू विमान की डिलीवरी करनी है लेकिन इसे लेकर कुछ निश्चित नहीं है कि यह पहले से तय समय के भीतर ही डिलीवर हो पाएगा नहीं। रिपोर्ट में वायुसेना के सीनियर ऑफिसर के हवाले से दावा किया गया है कि पहला विमान तो इसे 31 मार्च 2024 तक डिलीवर करना था लेकिन यह अभी तक नहीं हो पाया है। अधिकारियों का मानना है कि पहला LCA Mk-1A शायद इस साल नवंबर में मिल सकता है। रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी ने पहले मार्च में डिलीवरी का वादा किया था, फिर इसे जुलाई और फिर अगस्त तक टाल दिया।
एक साल में कैसी रही शेयरों की चाल?
पिछले साल 26 अक्टूबर 2023 को एचएएल के शेयर 1,767.95 रुपये पर थे। यह इसके शेयरों के लिए एक साल का रिकॉर्ड निचला स्तर है। इस निचले स्तर से 9 महीने में यह 221 फीसदी उछलकर 9 जुलाई 2024 को 5,675.00 रुपये पर पहुंच गया। यह इसके शेयरों के लिए रिकॉर्ड हाई है। हालांकि शेयरों की यह तेजी यहीं थम गई और उतार-चढ़ाव के साथ फिलहाल इस हाई से यह करीब 15 फीसदी डाइनसाइड है