Yes Bank Share: प्राइवेट सेक्टर के यस बैंक के शेयरों में आज 30 जुलाई को 4 फीसदी से अधिक की तेजी देखी गई। यह स्टॉक BSE पर 3.01 फीसदी की बढ़त के साथ 25.69 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। कंपनी के शेयरों में इस साल अब तक करीब 14 फीसदी की तेजी आ चुकी है। बता दें कि कंपनी ने हाल ही में FY25 की पहली तिमाही के नतीजे जारी किए हैं। आज की तेजी के साथ कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 80510 करोड़ रुपये हो गया। स्टॉक का 52-वीक हाई 32.81 रुपये और 52-वीक लो 14.10 रुपये है।
कैसे रहे Yes Bank के तिमाही नतीजे
यस बैंक का नेट प्रॉफिट अप्रैल-जून तिमाही के दौरान सालाना आधार पर 46.7 फीसदी बढ़कर 502 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले साल की समान तिमाही में 343 करोड़ रुपये था। मुनाफे में इस उछाल की वजह नेट इंटरेस्ट इनकम में हेल्दी ग्रोथ और प्रोविजन में तेज गिरावट है। पिछली मार्च तिमाही में 452 करोड़ रुपये के मुकाबले कंपनी का नेट प्रॉफिट 11.2 फीसदी बढ़ा है।
यस बैंक के MD और CEO प्रशांत कुमार ने हाल ही में अर्निंग कॉल में कहा कि लेंडर ने रीकंस्ट्रक्शन के बाद से सबसे अधिक तिमाही प्रॉफिट दर्ज किया है। कुमार ने यह भी बताया कि यस बैंक की बैलेंस शीट में सालाना आधार पर 14.6 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई और CD (क्रेडिट-डिपॉजिट) रेश्यो पिछली तिमाही के 85.5 फीसदी के मुकाबले 86.6 फीसदी रहा।
Yes Bank पर क्या है ब्रोकरेज की राय
ब्रोकरेज फर्म ICICI सिक्योरिटीज का अनुमान है कि यस बैंक के शेयरों में गिरावट देखने को मिल सकती है। ब्रोकरेज ने 22 जुलाई 2024 की अपनी रिसर्च रिपोर्ट में स्टॉक के लिए SELL रेटिंग और 20 रुपये के अपने टारगेट प्राइस को बरकरार रखा है।
ब्रोकरेज ने कहा, “यस बैंक ने स्टेबल NIM QoQ के साथ Q1FY25 में INR 5.0bn की PAT रिपोर्ट की है। वहीं, ओपेक्स और क्रेडिट कॉस्ट में QoQ में गिरावट आई, अन्य आय (MTM लॉस) कम होने के कारण RoA स्थिर रहा। वारंट कनवर्जन के बाद CET 1 13.3 फीसदी पर है। ऑपरेटिंग पैरामीटर में सुधार हो रहा है, हालांकि RoA पर भारी RIDF इनवेस्टमेंट (टोटल एसेट का ~11%) का बोझ बना हुआ है। बैंक ऑर्गेनिक PSL ओरिजिनेशन में मजबूत प्रयास कर रहा है, जिससे RIDF का बढ़ता बोझ कम होगा।”
चार्ट पर क्या है Yes Bank के शेयरों की स्थिति
यस बैंक का शेयर 5-डे, 10-, 20-, 30-, 50-, 100-, 150-डे और 200-डे के सिंपल मूविंग एवरेज (SMA) से ऊपर ट्रेड कर रहा है। स्टॉक का 14-डे का रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स (RSI) 56.47 पर है। RSI 30 से नीचे के होने पर स्टॉक को ओवरसोल्ड जोन में और 70 से ऊपर होने पर ओवरबॉट जोन में माना जाता है। बता दें कि पिछले एक महीने में यस बैंक के शेयरों में करीब 7 फीसदी की तेजी आई है। पिछले 6 महीने में स्टॉक ने लगभग इतना ही रिटर्न दिया है। पिछले एक साल में इसके निवेशकों को 51 फीसदी का रिटर्न मिला है।