Share Market Live Updates 31 July: आज जुलाई के आखिरी कारोबारी दिन बुधवार को घरेलू शेयर मार्केट की सुस्त शुरुआत होने के आसार हैं। ग्लोबल संकेत कुछ ऐसा ही इशारा कर रहे हैं। क्योंकि, अमेरिकी फेडरल रिजर्व के ब्याज दर पर फैसले से पहले एशियाई बाजारों में मिलाजुला कारोबार हुआ, जबकि अमेरिकी शेयर मार्केट के ज्यादातर इंडेक्स लाल निशान पर बंद हुए। रॉयटर्स ने बताया कि शेयर मार्केट को उम्मीद है कि फेड बुधवार को अपनी नीति बैठक के अंत में कम से कम 25 आधार अंकों की दरों में कटौती करेगा।
दूसरी ओर बैंक ऑफ जापान के ब्याज दर के फैसले और चीन के कारोबारी गतिविधियों के आंकड़ों से पहले एशियाई बाजारों में बुधवार को मिलाजुला रुख रहा। इससे पहले मंगलवार को भारतीय शेयर में मुनाफावसूली के चलते सेंसेक्स-निफ्टी फ्लैट बंद हुए। सेंसेक्स 99.56 अंक या 0.12 फीसद बढ़कर 81,455.40 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 50 21.20 अंक या 0.09 फीसद बढ़कर 24,857.30 पर बंद हुआ।
एशियाई बाजार: जापान के निक्केई 225 में 0.84 फीसद की गिरावट आई, जबकि टॉपिक्स 0.4 फीसद गिर गया। दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.48 फीसद चढ़ा, जबकि कोस्डैक सपाट रहा।
गिफ्ट निफ्टी: गिफ्ट निफ्टी 24,920 के स्तर के आसपास कारोबार कर रहा था, निफ्टी फ्यूचर्स के पिछले बंद से लगभग 15 अंकों की छूट है। यह सुस्त शुरुआत का संकेत है।
वॉल स्ट्रीट: अमेरिकी शेयर बाजार मंगलवार को चिप और मेगाकैप शेयरों में बिकवाली से मिश्रित बंद हुआ। डॉऊ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 203.40 अंक या 0.5 फीसद चढ़कर 40,743.33 पर पहुंच गया, जबकि एसएंडपी 500 27.10 अंक या 0.5 फीसद गिरकर 5,436.44 पर बंद हुआ। नैस्डैक कंपोजिट में 222.78 अंक या 1.28 फीसद की गिरावट दर्ज की गई।