Mahindra Q1 Results: दिग्गज ऑटोमोबाइल कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा ने बुधवार 31 जुलाई को मौजूदा वित्त वर्ष की पहली तिमाही (अप्रैल-जून 2024) के नतीजे जारी किए। कंपनी ने बताया कि जून तिमाही में स्टैंडअलोन आधार पर उसका शुद्ध मुनाफा करीब 5 फीसदी घटकर 2,612 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल इसी तिमाही में 2,774 करोड़ रुपये था। हालांकि इसके रेवेन्यू में इस दौरान 12 फीसदी का इजाफा हुआ और यह 27,038.79 करोड़ रुपये रहा। पिछले साल इसी तिमाही में कंपनी का शुद्ध मुनाफा 24,368 करोड़ रुपये रहा था। महिंद्रा एंड महिंद्रा का ऑपरेटिंग प्रॉफिट यानी EBITDA जून तिमाही में 22 फीसदी बढ़कर 4,023 करोड़ रुपये रहा। वहीं EBITDA मार्जिन जून तिमाही में 14.9 फीसदी रहा, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 13.6 फीसदी था।
कंपनी ने बताया कि उसने जून तिमाही के दौरान कुल 3.33 लाख यूनिट्स की बिक्री की, जो पिछले साल की इसी तिमाही के मुकाबले 11 फीसदी अधिक है। कंपनी के ऑटोमोटिव बिजनेस की वॉल्यूम ग्रोथ जून तिमाही के दौरान सालाना आधार पर 13 फीसदी बढी। वहीं ट्रैक्टर बिजनेस की वॉल्यूम ग्रोथ सालाना आधार पर 6 फीसदी रही।
महिंद्रा ने बताया कि जून तिमाही के दौरान उसके ऑटोमोटिव बिजनेस का रेवेन्यू ग्रोथ 13 फीसदी बढ़कर 18,947 करोड़ रुपये रहा। वहीं फार्म इक्विपमेंट बिजनेस का रेवेन्यू ग्रोथ 9.8 फीसदी बढ़कर 8,144 करोड़ रुपये रहा। महिंद्रा एंड महिंद्रा ने मौजूदा वित्त वर्ष 2025 में हर महीने 64,000 SUV की डिलीवरी का लक्ष्य रखा है। पिछले वित्त वर्ष के दौरान कंपनी ने हर महीने औसतन 49,000 SUV की डिलीवरी की थी।
महिंद्रा एंड महिंद्रा के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ अनीश शाह ने कहा, “परिणामों पर टिप्पणी करते हुए, एमएंडएम के प्रबंध निदेशक और सीईओ अनीश शाह ने कहा, “हमने अपने सभी सेगमेंट में मजबूत प्रदर्शन के साथ वित्त वर्ष 2025 की शुरुआत की है। ऑटो और फार्म सेगमेंट में हमारा मार्केट शेयर बढ़ा है और मार्जिन में विस्तार भी जारी है। इस गति के साथ, हम वित्त वर्ष 2025 में ‘बड़े पैमाने पर काम करना’ जारी रखेंगे।”
NSE पर दोपहर 2 बजे के करीब महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयर करीब 1 फीसदी की तेजी के साथ 2,953.90 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे। इस साल की शुरुआत से अबतक कंपनी के शेयरों में करीब 73 फीसदी की तेजी आ चुकी है। वहीं पिछले एक साल में इसने अपने निवेशकों को 100 फीसदी का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है।