BHEL Q1 Results: सरकारी कंपनी भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (BHEL) ने आज 31 जुलाई को FY25 की पहली तिमाही के नतीजे घोषित कर दिए हैं। इस दौरान, कंपनी का शुद्ध घाटा पिछले साल की समान तिमाही के लगभग बराबर ही रहा। अप्रैल-जून तिमाही में कंपनी को 211.4 करोड़ रुपये का नेट लॉस हुआ है। एक साल पहले इसी तिमाही में उसे 205 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। BHEL के शेयरों में आज 0.58 फीसदी की गिरावट देखी गई। यह स्टॉक BSE पर 315.50 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। कंपनी का मार्केट कैप 1.09 लाख करोड़ रुपये है।
BHEL का रेवेन्यू 9.6% बढ़ा
जून तिमाही में BHEL का रेवेन्यू पिछले साल के ₹5003 करोड़ से 9.6 फीसदी बढ़कर ₹5485 करोड़ हो गया। इस दौरान BHEL का EBITDA ₹169 करोड़ के घाटे पर आ गया, जो वित्तीय वर्ष 2024 की जून तिमाही में दर्ज ₹179 करोड़ के घाटे से थोड़ा कम है। तिमाही के दौरान कंपनी का खर्च 5,874.98 करोड़ रुपये रहा, जबकि एक साल पहले समान अवधि में यह 5,409.47 करोड़ रुपये था। BHEL भारत की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग व विनिर्माण कंपनियों में से है।
BHEL को मिला बड़ा ऑर्डर
इस हफ्ते की शुरुआत में BHEL को झारखंड में 2×800 मेगावाट कोडरमा फेज-II थर्मल पावर स्टेशन की स्थापना के लिए दामोदर वैली कॉरपोरेशन (DVC) से लेटर ऑफ इंटेंट प्राप्त हुआ है। यह कॉन्ट्रैक्ट टैक्स और ड्यूटी को छोड़कर ₹10000 करोड़ से अधिक का है, जिसे 52 महीनों में एग्जीक्यूट किया जाना है।