Uncategorized

56 रुपये का यह शेयर पहले ही दिन 112 रुपये पर पहुंचा, बाजार में उतरते ही लगा अपर सर्किट

 

एक छोटी कंपनी मंगलम इंफ्रा एंड इंजीनियरिंग की शेयर बाजार में शानदार लिस्टिंग हुई है। मंगलम इंफ्रा एंड इंजीनियरिंग के शेयर 90 पर्सेंट के प्रीमियम के साथ 106.40 रुपये पर बाजार में लिस्ट हुए हैं। आईपीओ में कंपनी के शेयर का दाम 56 रुपये था। कंपनी का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 24 जुलाई 2024 को खुला था और यह 26 जुलाई तक ओपन रहा। मंगलम इंफ्रा एंड इंजीनियरिंग के पब्लिक इश्यू का टोटल साइज 27.62 करोड़ रुपये तक का था।

90% फायदे की लिस्टिंग के बाद अपर सर्किट पर शेयर
मंगलम इंफ्रा एंड इंजीनियरिंग (Manglam Infra and Engineering) के शेयर 90 पर्सेंट फायदे के साथ लिस्ट हुए हैं। लिस्टिंग के ठीक बाद कंपनी के शेयर 5 पर्सेंट के अपर सर्किट के साथ 111.70 रुपये पर पहुंच गए हैं। आईपीओ में जिन निवेशकों को मंगलम इंफ्रा एंड इंजीनियरिंग के शेयर मिले हैं, उनका पैसा पहले ही दिन दोगुना हो गया है। मंगलम इंफ्रा एंड इंजीनियरिंग की शुरुआत साल 2010 में हुई थी। कंपनी इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स को मैनेज करने में मदद करती है। कंपनी डिजाइन, इंजीनियरिंग, प्रेक्योरमेंट, कंस्ट्रक्शन और इंटीग्रेटेड प्रोजेक्ट मैनेजमेंट सर्विसेज ऑफर करती है।

394 गुना से ज्यादा सब्सक्राइब हुआ कंपनी का आईपीओ
मंगलम इंफ्रा एंड इंजीनियरिंग (Manglam Infra and Engineering) का आईपीओ टोटल 394.42 गुना सब्सक्राइब हुआ था। कंपनी के आईपीओ में रिटेल इनवेस्टर्स का कोटा 371.72 गुना सब्सक्राइब हुआ। वहीं, नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) कैटेगरी में 756.73 गुना दांव लगा। मंगलम इंफ्रा एंड इंजीनियरिंग के आईपीओ में क्वॉलीफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) का कोटा 163.04 गुना सब्सक्राइब हुआ था। कंपनी के प्रमोटर्स योगेंद्र कुमार सिंह, अजय वर्मा, निशा सिंह और सीमा वर्मा हैं। आईपीओ से जुटाई गई रकम का इस्तेमाल कंपनी वर्किंग कैपिटल रिक्वॉयरमेंट्स और जनरल कॉरपोरेट पर्पज में करेगी। कंपनी मध्य प्रदेश, जम्मू एंड कश्मीर, बिहार, अरुणाचल प्रदेश, झारखंड, हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश, मणिपुर, नागालैंड, महाराष्ट्र, असम, राजस्थान, उत्तराखंड और हरियाणा में सर्विसेज उपलब्ध कराती है। कंपनी ने 127 प्रोजेक्ट्स कंप्लीट किए हैं।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top