Uncategorized

बाजार बंद होने के बाद दिग्गज PSU ने पेश किया दमदार रिजल्ट, 1 साल में दिया 130% रिटर्न | Zee Business

Coal India Q1 Results: बाजार बंद होने के बाद देश की सबसे बड़ी कोल प्रोड्यूसर कोल इंडिया ने पहली तिमाही का रिजल्ट जारी किया है. कंसोलिडेटेड आधार पर ऑपरेशनल रेवेन्यू 1% उछाल के साथ 36464 करोड़ रुपए रहा. प्रॉफिट बिफोर टैक्स 6% उछाल के साथ 14147 करोड़ रुपए रहा. नेट प्रॉफिट 4% उछाल के साथ 10944 करोड़ रुपए रहा.  कोल प्रोडक्शन में सालाना आधार पर 8% और ऑफटेक आधार पर 6% का ग्रोथ दर्ज किया गया. यह शेयर 522 रुपए पर बंद हुआ और पिछले एक साल में 130 फीसदी का रिटर्न दिया है.

Coal India Result Updates

शेयर बाजार को भेजी सूचना में कोल इंडिया ने कहा कि उसका EBITDA यानी ऑपरेटिंग प्रॉफिट 5.6% उछाल के साथ 14338 करोड़ रुपए रहा. एबिटा मार्जिन  37.7% से बढ़कर 39.3% रहा. बुक वैल्यु पर शेयर 13% उछाल के साथ 152.11 रुपए रहा. इस तिमाही में कंपनी ने 3331 करोड़ रुपए का कैपेक्स किया है. हर शेयर पर कमाई 17.78 रुपए रही जो मार्च तिमाही में 14.09 रुपए थी. एक साल पहले यह 17.08 रुपए थी.

Coal India Share Price History

Coal India का शेयर 522 रुपए पर बंद हुआ. 3 जून को इस स्टॉक ने 527 रुपए का ऑल टाइम हाई बनाया था. पिछले एक महीने में इस स्टॉक ने 10 फीसदी, तीन महीने में 15 फीसदी, छह महीने में 28 फीसदी, इस साल अब तक 37 फीसदी, एक साल में करीब 130 फीसदी का रिटर्न दिया है.

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top