NTPC Share Price: एनटीपीसी के शेयरों में आज खरीदारी का जोरदार रुझान दिखा। इसके शेयरों की इतनी ताबड़तोड़ खरीदारी हो रही है कि 4 फीसदी से अधिक उछलकर यह रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया। आज सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी 50 (Nifty 50) के टॉप गेनर्स में यह शुमार है। आगे की बात करें तो वैश्विक ब्रोकरेज फर्म जेफरीज ने इसकी खरीदारी की रेटिंग को बरकरार रखा है लेकिन टारगेट प्राइस को बढ़ा दिया है जिसने आज शेयरों को तगड़ा सपोर्ट किया। फिलहाल BSE पर यह 3.92 फीसदी की बढ़त के साथ 409.30 रुपये के भाव पर है। इंट्रा-डे में यह 4.76 फीसदी उछलकर 412.60 रुपये के रिकॉर्ड हाई पर चला गया था। पिछले साल 31 जुलाई 2023 को यह एक साल के निचले स्तर 209.75 रुपये पर था।
NTPC पर क्यों लगाया ब्रोकरेज ने दांव?
वैश्विक ब्रोकरेज फर्म जेफरीज ने एनटीपीसी की खरीदारी की रेटिंग को बरकरार रखा है। ब्रोकरेज ने इसका टारगेट प्राइस 445 रुपये से बढ़ाकर 485 रुपये कर दिया है। जेफरीज का कहना है कि एनटीपीसी को जून तिमाही में जो मुनाफा हुआ, वह उसकी उम्मीद से करीब 11 फीसदी अधिक रहा। जून तिमाही में इसने 90 मेगावॉट कैपेसिटी बढ़ाई है और अब मैनेजमेंट ने वित्त वर्ष 2025-27 में 23 गीगावॉट की कैपेसिटी जोड़ने का लक्ष्य रखा है। ब्रोकरेज के मुताबिक रिन्यूएबल एनर्जी कैपेसिटी में तेजी और ग्रीन हाईड्रोजन में ग्रोथ से इसके कारोबार को सपोर्ट मिलेगा।
एक ब्रोकरेज ने दी सेल रेटिंग
जेफरीज ने एनटीपीसी को खरीदारी की रेटिंग दी और टारगेट प्राइस बढ़ा दिया। वहीं दूसरी तरफ एक घरेलू ब्रोकरेज फर्म कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने इसे सेल रेटिंग दी है। हालांकि ब्रोकरेज ने इसका टारगेट प्राइस बढ़ाया है। कोटक ने एनटीपीसी के शेयरों का टारगेट प्राइस 275 रुपये से बढ़ाकर 290 रुपये किया है। हालांकि कोटक का यह करना है कि अगर यह अपनी कोल कैपेसिटी को 15 गीगावॉट और बढ़ाती है तो इसके टारगेट प्राइस में 15 रुपये की बढ़ोतरी की जाएगी। रिन्यूएबल कैपेसिटी में 50 गीगावॉट की बढ़ोतरी होती है तो टारगेट प्राइस 15 रुपये की बढ़ोतरी की जाएगी। ब्रोकरेज का कहना है कि इसके ग्रोथ की जितनी भी गुंजाइश है, वह इसके वैल्यूएशन में शामिल हो चुका है यानी कि आगे तेजी की गुंजाइश कम दिख रही है।
डिस्क्लेमर: stock market news पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को stock market news की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।