ओला इलेक्ट्रिक के CEO भाविश अग्रवाल का कहना है कि कंपनी की ग्रोथ में बेहतरी का सिलसिला जारी है और उसकी संभावनाएं काफी अच्छी हैं। उन्होंने कहा कि इलेक्टिक व्हीकल सेगमेंट में किसी तरह की सुस्ती की आशंका नहीं है। अग्रवाल ने कंपनी के IPO लॉन्च से पहले एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि कंपनी का सफर काफी आक्रामक और तेज रहा है। उन्होंने कहा, ‘हमारी कंपनी मिशन के अंदाज में काम करती है। हमारा मिशन भारत को इलेक्ट्रिक व्हीकल का ग्लोबल हब बनाना है।’
भारत में इलेक्ट्रिक व्हीकल की ग्रोथ के बारे में अग्रवाल का कहना था कि इस सेगमेंट में सुस्ती के आसार नजर नहीं आते और कई और कंपनियां इस रेस में शामिल हो रही हैं। उन्होंने कहा, ‘इलेक्ट्रिक व्हीकल ऑटोमोटिव इंडस्ट्री में सबसे बड़ा बदलाव है।’
इस बीच, ओला इलेक्ट्रिक के CFO हरीश अबीचंदानी ने बताया कि भविष्य में कंपनी की फैक्ट्री की क्षमता 10 लाख यूनिट होगी और इंफ्रास्ट्रक्चर की मदद से यह बढ़कर यह 40 लाख यूनिट्स तक हो सकती है। पिछले फिस्कल ईयर में क्षमता का उपयोग 49 पर्सेंट था।
ओला इलेक्ट्रिक का 6,146 करोड़ रुपये का IPO 2 अगस्त को खुलेगा। इलेक्ट्रिक व्हीकल कंपनी ने इस ऑफर के लिए प्राइस बैंड 72-76 रुपये तय किया है। यह किसी भारतीय इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर कंपनी का पहला IPO है। इस IPO के तहत फ्रेश इश्यू के जरिये 5,500 करोड़ रुपये जुटाए जाएंगे, जबकि ऑफर फॉर सेल (OFS) के तहत 8.49 करोड़ शेयर जारी किए जाएंगे। अपर प्राइस बैंड के लिहाज से OFS के जरिये 645.96 करोड़ रुपये जुटाए जा सकेंगे। इस IPO का एंकर बुक 1 अगस्त को खुलेगा, जबकि इश्यू 6 अगस्त को बंद हो जाएगा।