IDFC First Bank Shares: प्राइवेट सेक्टर के बैंक आईडीएफसी फर्स्ट बैंक के शेयरों में आज अच्छी खरीदारी दिखी। इंट्रा-डे में इसके शेयर डेढ़ फीसदी से अधिक उछल गए। पिछले साल सितंबर महीने में यह रिकॉर्ड हाई पर पहुंचा था और उस हाई से अभी यह करीब 25 फीसदी डाउनसाइड है। जून तिमाही के सुस्त कारोबारी नतीजे के बावजूद मार्केट एक्सपर्ट्स का मानना है कि यह रिकॉर्ड हाई के करीब पहुंच सकता है। आज की बात करें तो इसके शेयर BSE पर 1.46 फीसदी की बढ़त के साथ 75.90 रुपये के भाव पर बंद हुए हैं। इंट्रा-डे में यह 1.84 फीसदी उछलकर 76.19 रुपये के लेवल तक पहुंचा था।
IDFC First Bank का क्या है टारगेट प्राइस?
आईडीएफसी फर्स्ट बैंक के लिए चालू वित्त वर्ष 2024-25 की शुरुआत कुछ खास नहीं रही। प्रोविजन में उछाल के चलते जून 2024 तिमाही में इसका शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 11 फीसदी गिरकर 6.8 अरब रुपये पर आ गया। प्रोविजन में भी बढ़ोतरी तमिलनाडु में बाढ़ के चलते हुई। हालांकि ब्याज से नेट इनकम 25 फीसदी बढ़कर 46.9 अरब रुपये रही जो ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल के अनुमान के मुताबिक ही रही। इस दौरान ऑपरेटिंग एक्सपेंडिचर 21 फीसदी बढ़कर 44.3 अरब रुपये पर पहुंच गया जो ब्रोकरेज के अनुमान से 5 फीसदी अधिक रहा।
डिपॉजिट ग्रोथ सालाना आधार पर 36 फीसदी बढ़ा। प्रोविजन बढ़ने की वजह से बैंक के लिए जून तिमाही सुस्त रही लेकिन डिपॉजिट ग्रोथ जैसे कई अहम मोर्चे पर ग्रोथ अच्छी रही। इस कारण ब्रोकरेज ने इसे फिर से न्यूट्रल की रेटिंग दी है और टारगेट प्राइस 83 रुपये पर फिक्स किया है। वहीं एक और ब्रोकरेज फर्म एक्सिस सिक्योरिटी ने आईडीएफसी फर्स्ट बैंक को 90 रुपये के टारगेट प्राइस पर खरीदने की सलाह दी है।
एक साल में कैसी रही शेयरों की चाल?
आईडीएफसी फर्स्ट बैंक के शेयर पिछले साल 5 सितंबर 2023 को 100.74 रुपये की रिकॉर्ड हाई पर थे। इस रिकॉर्ड हाई से 9 महीने में यह करीब 30 फीसदी टूटकर 4 जून 2024 को 70.55 रुपये पर आ गया जो इसके शेयरों के लिए एक साल का रिकॉर्ड निचला स्तर है। इस निचले स्तर से अब तक यह 7 फीसदी से अधिक रिकवर हो चुका है लेकिन रिकॉर्ड हाई से अभी भी यह 24 फीसदी से अधिक डाउनसाइड है।
डिस्क्लेमर: stock market news पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को stock market news की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।