Gainers & Losers : फिन निफ्टी एक्सपायरी पर बाजार में उतार-चढ़ाव देखने को मिला है। सेंसेक्स-निफ्टी ऊपरी स्तर से फिसलकर बंद हुए हैं। सेंसेक्स 100 अंक चढ़कर 81455 पर और निफ्टी 21 अंक चढ़कर 24857 पर बंद हुआ है। आज मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में खरीदारी रही। वहीं, एनर्जी, PSE,ऑटो इंडेक्स बढ़त पर बंद हुए। जबकि FMCG, फार्मा और IT शेयरों पर दबाव रहा। आज इन शेयरों में सबसे ज्यादा हलचल देखने को मिली है-
PNB Housing Finance | CMP: Rs 779| निजी इक्विटी फर्म कार्लाइल ग्रुप की क्वालिटी इन्वेस्टमेंट होल्डिंग्स पीसीसी द्वारा ब्लॉक डील के जरिए 2,642 करोड़ रुपये की हिस्सेदारी बेचने के बाद पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस के शेयरों में 2 प्रतिशत की गिरावट आई।
Suzlon Energy | CMP: Rs 68.2 | आज सुजलॉन एनर्जी के शेयरों में 5 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली। स्टॉक में लगातार सातवें सत्र में बढ़त को जारी रही। पिछले सप्ताह Q1FY25 के नतीजे जारी करने के बाद से अब तक शेयर में 23 प्रतिशत से अधिक की बढ़त हुई है।
Power Grid Corporation of India | CMP: Rs 349.50 | कंपनी द्वारा वित्त वर्ष 2025 के लिए पूंजीगत व्यय में बढ़त गाइडेंस दिए जाने के बाद शेयरों में 2 प्रतिशत से अधिक की तेजी आई। कंपनी के प्रबंधन ने वित्त वर्ष 2025 के लिए 18,000 करोड़ रुपये के पूंजीगत व्यय का गाइडेंस दिया है, जो इसके पिछले गाइडेंस 15,000 करोड़ रुपये से अधिक है। वित्त वर्ष 2026 और वित्त वर्ष 2027 के लिए, कंपनी ने 25,000 करोड़ रुपये और 30,000 करोड़ रुपये का पूंजीगत व्यय निर्धारित किया है।
Colgate Palmolive | CMP: Rs 100.9 | कोलगेट पामोलिव के शेयरों में करीब 2 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। कंपनी को अप्रैल-जून तिमाही के नतीजे अच्छे रहे हैं। ब्रोकरेज फर्म नोमुरा वित्त वर्ष 2025 की पहली तिमाही में कोलगेट की 6-7 प्रतिशत की वॉल्यूम ग्रोथ को लेकर पॉजिटिव है।
Kansai Nerolac | CMP: Rs 302.2 | कंसाई नेरोलैक के शेयर में 30 जुलाई को 7 फीसदी से ज्यादा की बढ़त हुई। अच्छे मानसीन के चलते आगामी तिमाहियों में मजबूत मांग की उम्मीद के चलते इस शेयर में तेजी आई है। हालांकि कंपनी का अप्रैल-जून तिमाही (Q1FY25)का प्रदर्शन कमजोर रहा है।
Kalpataru Projects | CMP: Rs 1,327 | कल्पतरु प्रोजेक्ट्स इंटरनेशनल के शेयरों में 30 जुलाई को 2 फीसदी से अधिक की गिरावट आई। कंपनी अप्रैल-जून तिमाही (Q1FY25) के नतीजे कमजोर रहे हैं। इस तिमाही में कंपनी के कंसोलीडेटेड नेट प्रॉफिट में 26 प्रतिशत की वार्षिक गिरावट हुई है। यह एक साल पहले की समान अवधि में 113 करोड़ रुपये से घटकर 84 करोड़ रुपये पर रहा है।
जूनGranules India | CMP: Rs 588.9 | , 2024 में समाप्त तिमाही में ग्रैन्यूल्स इंडिया के कंसोलीडेटेड नेट प्रॉफिट में 181 फीसदी की बढ़त हुई है। अच्छे नतीजों ने स्टॉक में जोश भर दिया। आज इस स्टॉक में 4 फीसदी से ज्यादा बढ़त देखने को मिली है।
TTK Prestige | CMP: 936 | उपभोक्ता टिकाऊ वस्तुएं बनाने वाली कंपनी टीटीके प्रेस्टीज के शेयरों में 3 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली है। कंपनी का बोर्ड 2 अगस्त, 2024 को होने वाली बैठक में इक्विटी शेयरों बॉय बैक पर विचार करेगा।
IdeaForge Technology | CMP: Rs 760 | पहली तिमाही के कमजोर नतीजों के बाद आइडियाफोर्ज टेक्नोलॉजी के शेयर 30 जुलाई को 11 प्रतिशत से अधिक गिरकर 740 रुपये के इंट्राडे लो पर आ गए। कमजोर प्रदर्शन की वजह कच्चे माल की लागत में 321 प्रतिशत की सालाना बढ़त रही।