GAIL: जून 2024 तिमाही में गेल (इंडिया ) लिमिटेड का कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट सालाना 77.5 पर्सेंट की बढ़ोतरी के साथ 3,183.35 करोड़ रुपये रहा। एक साल पहले इसी अवधि में कंपनी का कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट 1,792.99 करोड़ रुपये था। इस दौरान ऑपरेशंस से कंपनी का रेवेन्यू मामूली रूप से बढ़कर 34,821.89 करोड़ रुपये हो गया, जो एक साल पहले 32,848.78 करोड़ रुपये था।
गेल के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर संदीप कुमार गुप्ता ने बताया कि कंपनी ने संबंधित तिमाही में कंपनी का कैपिटल एक्सपेंडिचर 1,659 करोड़ रुपये रहा। यह खर्च मुख्य तौर पर पाइपलाइन, पेट्रोकेमिकल आदि पर किया गया, जो सालाना टारगेट का 21 पर्सेंट है। गुप्ता का यह भी कहना था कि गेल ने स्कोप-1 और स्कोप-2 एमिशन के लिए नेट जीरो कार्बन टारगेट की अवधि साल 2035 से बढ़ाकर 2040 कर दी है।
मौजूदा वित्त वर्ष की पहली तिमाही में नेचुरल गैस ट्रांसमिशन सेगमेंट से कंपनी का EBIT 1,446.87 करोड़ रुपये रहा, जबकि एक साल पहले इसी अवधि में यह आंकड़ा 1,028.33 करोड़ रुपये था। इस दौरान कंपनी के पेट्रोकेमिकल सेगमेंट का नुकसान 49.31 करोड़ रुपये था, जबकि एक साल पहले इसी अवधि में इस सेगमेंट का नुकसान 301.75 करोड़ रुपये था।
इस बीच, गेल के नेचुरल गैस मार्केटिंग सेगमेंट का EBIT 2,036.13 करोड़ रुपये रहा, जबकि एक साल पहले इसी अवधि में यह आंकड़ा 1,045.87 करोड़ रुपये था। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 30 जुलाई को गेल का शेयर 0.75 पर्सेंट की बढ़त के साथ 233 रुपये पर बंद हुआ।